Ladki Bahin Yojana: महराष्ट्र में लाडकी बहन योजना की 9 लाख महिलाएं अपात्र! लिस्ट से बाहर होने पर अब नहीं मिलेंगे इन्हें पैसे

महाराष्ट्र सरकार की मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana) की फरवरी महीने की 8वीं क़िस्त 1500 रुपये आने को लेकर खुशखबरी के बीच निराश करने वाली खबर भी आई है. महाराष्ट्र सरकार द्वारा लाभार्थियों के फार्म की स्क्रूटिनी के बाद इस महीने 4 लाख महिलाओं के फार्म को अपात्र पाया गया है

Ladki Bahin Yojana: महराष्ट्र में लाडकी बहन योजना की 9 लाख महिलाएं अपात्र! लिस्ट से बाहर होने पर अब नहीं मिलेंगे इन्हें पैसे
(Photo Credits File)

Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार की मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana) की फरवरी महीने की 8वीं क़िस्त 1500 रुपये आने को लेकर खुशखबरी के बीच निराश करने वाली खबर भी आई है. महाराष्ट्र सरकार द्वारा लाभार्थियों के फार्म की स्क्रूटिनी के बाद इस महीने 4 लाख महिलाओं के फार्म को अपात्र पाया गया है, जिन्हें लिस्ट से बाहर करने के बाद उनके पैसे इस महीने नहीं मिलेंगे.

अब तक कुल 9 लाख महिलाएं अपात्र

अब तक स्क्रूटिनी में कुल 9 लाख महिलाएं अपात्र पाई जा चुकी हैं. पहले 5 लाख महिलाओं को अपात्र माना गया था, जिन्हें लिस्ट से बाहर कर दिया गया था. हालांकि, सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि जिन महिलाओं को पहले राशि मिल चुकी है, उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी और ना हिई उन्हें पैसे वापस करने को कहे जाएंगे. यह भी पढ़े: Ladki Bahin Yojana: लाडकी बहनों को राशन कार्ड पर मिलेगी फ्री में साडी, महिलाओं का त्यौहार होगा खुशहाल

स्क्रूटिनी के दौरान यह भी सामने आया कि महिलाओं के बैंक खातों में लाडकी बहिन योजना की किस्त तो जमा की गई, लेकिन बड़ी सख्या में उनके आवेदन पत्र पर दर्ज नाम और बैंक खाते के नाम में अंतर पाया गया है. ऐसे मामलों की जिला स्तर से पुन जांच की जाएगी और यदि महिलाएं अपात्र पाई गईं, तो उन्हें इस योजना से बाहर कर दिया जाएगा.

जानें कब जारी होगी 8वीं क़िस्त

लाडली बहन योजना की फरवरी महीने की 8वीं क़िस्त के बारे में उम्मीद जताई जा रही है कि यह एक से दो दिन में जारी कर दी जाएगी. क्योकि पिछले दो महीनों में योजना की राशि महिलाओं के खातों में 25 तारीख से पहले आई थी. ऐसे में इस बार भी यह उम्मीद की जा रही है कि 25 तारीख से पहले लाडली बहनें अपने खातों में 1500 रुपये आएंगे


संबंधित खबरें

Kal Ka Mausam, 19 August 2025: मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में भारी बारिश, जानें आपके राज्य में कल कैसा रहेगा मौसम

Nanded Heavy Rain: नांदेड जिले में भारी बारिश ने मचाई तबाही, कई गांव डूबे, 40 से 50 मवेशियों की हुई मौत, सामने आया भयावह नजारा; VIDEO

Are Schools Closed in Mumbai Today: मुंबई में बारिश के बीच आज स्कूल-कॉलेज बंद हैं या खुले हैं? जानें लेटेस्ट अपडेट

Who is CP Radhakrishna: सीपी राधाकृष्णन कौन हैं? जिन्हें NDA ने बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, तमिलनाडु से रखते हैं संबंध

\