मोदी सरकार के इस फैसले से 20 फीसदी महंगा होने जा रहा खाना-पीना, जानिए वजह
कहा जा रहा है कि अनाज और दालों के दाम जब डेढ़ गुना होंगे, तो महंगाई में इजाफा होगा ही.साथ ही इसका असर होटल, रेस्तरां और ढाबों की थाली पर भी पड़ेगा.
नई दिल्ली: मोदी सरकार ने ने बुधवार को खरीफ फसलों के न्यूनतन समर्थन मूल्य (एमएसपी) को डेढ़ गुना करने पर मुहर लगा दी. दूसरी तरफ जानकारों का मानना है कि ऐसा होने से घर के बजट में इजाफा होने वाला है, यानी महंगाई अब बढ़ने वाली है. बता दें कि केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. खरीफ मार्केटिंग सीजन 2018-19 के लिए खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य की घोषणा कर दी गई है जिसके तहत धान का समर्थन मूल्य 200 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा दिया गया है. बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है.
अमर उजाला की खबर के अनुसार कहा जा रहा है कि अनाज और दालों के दाम जब डेढ़ गुना होंगे, तो महंगाई में इजाफा होगा ही.साथ ही इसका असर होटल, रेस्तरां और ढाबों की थाली पर भी पड़ेगा. वहीं दाल, चावल, आटा सभी कुछ महंगा हो जाएगा, जिससे लोगों की पहुंच से यह सभी वस्तुएं महंगी हो जाएगी.
सबसे अहम किसानों को खुश करने के लिए केंद्र सरकार का यह कदम महंगाई को बढ़ा देगा, क्योंकि बाजार में भी इन शभी फसलों का थोक व फुटकर मूल्य बढ़ जाएगा.
गौरतलब है कि इस बढ़ोतरी के बाद अब सामान्य धान का समर्थन मूल्य 1550 रुपए से बढ़कर 1750 रुपए और ए ग्रेड धान का समर्थन मूल्य 180 रुपए बढ़कर 1770 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है. धान के अलावा अन्य खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य में भी बढ़ोतरी की गई है.