भारत का S-400 एयर डिफेंस सिस्टम सुदर्शन चक्र, वो ढाल जिसने पाकिस्तानी मिसाइलों को धूल चटा दिया, जानें इसकी खासियत

भारत के अत्याधुनिक S-400 ट्रायम्फ एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी मिसाइलों को आसमान में ही नष्ट कर दिया. यह सिस्टम 400 किमी तक दुश्मन के टारगेट को पहचानकर पलभर में जवाब देने में सक्षम है. इसकी तैनाती से भारत की वायुसीमा अब पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित हो गई है.

भारत ने हाल ही में अपनी रक्षा क्षमताओं में एक बड़ी सफलता दर्ज की जब अत्याधुनिक S-400 ट्रायम्फ एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ओर से दागी गई कई मिसाइलों को पलभर में नष्ट कर दिया. भारतीय सेना ने इस डिफेंस सिस्टम को सुदर्शन चक्र का नाम दिया है. रूस से प्राप्त यह सिस्टम भारतीय वायुसेना का वह हथियार बन गया है, जिसने दुश्मन की किसी भी हवाई चाल को नाकाम करने की क्षमता हासिल कर ली है.

क्या है S-400 ट्रायम्फ सिस्टम? 

S-400 सुदर्शन चक्र रूस का बना दुनिया का सबसे आधुनिक और शक्तिशाली लॉन्ग-रेंज एयर डिफेंस सिस्टम है. यह एक साथ 36 लक्ष्यों को ट्रैक कर सकता है और 400 किलोमीटर तक की दूरी पर दुश्मन के विमानों, क्रूज मिसाइलों, बैलिस्टिक मिसाइलों और यहां तक कि ड्रोन तक को भी मार गिरा सकता है.

S-400 की खासियतें

पाकिस्तान पर असर 

जब पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों को टारगेट पर लेकर बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, तो भारत के सीमावर्ती इलाकों में तैनात S-400 सिस्टम ने बेहद कम समय में उन्हें ट्रैक कर लिया और उन्हें मिड-एयर में ही नष्ट कर दिया. इससे पाकिस्तान की रणनीतिक योजना ध्वस्त हो गई और उसे अपने कई सैन्य कदम पीछे खींचने पड़े.

भारत के पास S-400 की तैनाती से न केवल पाकिस्तान बल्कि चीन पर भी दबाव बना है. यह सिस्टम अब उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर सुरक्षा का अभेद कवच बन चुका है. इसके कारण भारतीय वायुसीमा पहले से कहीं अधिक सुरक्षित हो चुकी है.

S-400 ट्रायम्फ भारत की सैन्य शक्ति में एक ऐसा गेम-चेंजर है, जिसने आसमान में दुश्मन की किसी भी घुसपैठ को नामुमकिन बना दिया है. पाकिस्तानी मिसाइलों को नष्ट कर यह सिस्टम न सिर्फ तकनीकी श्रेष्ठता का प्रतीक बना है, बल्कि भारत के आत्मविश्वास का भी मजबूत स्तंभ बन गया है.

Share Now

\