Who are Aishwarya Menon-Surekha Yadav: पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होगीं भारत की लोको पायलट ऐश्वर्या मेनन-सुरेखा यादव, मिला न्योत, जानें कौन हैं ये दोनों खास महिलाएं
(Photo Credits Twitter)

Who are Aishwarya Menon-Surekha Yadav: लोकसभा चुनाव में एनडीए को जीत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  रविवार 9 जून को राष्ट्रपति भवन में शाम 7:17 बजे लगातार तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए देश विदेश से हजारों मेहमानों को निमंत्रित किया गया है. जिस निमंत्रण में शामिल होने के लिए मेहमानों का दिल्ली पहुंचना शुरू शुरू हो गया

प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण में देश की दो खास महिलाएं ऐश्वर्या मेनन और सुरेखा यादव को भी न्योता भेजा गया है. प्रधानमंत्री के जिस शपथ ग्रहण में ये दोनों महिलाएं भी शामिल होगी. जानते हैं ये दोनों ख़ास महिलाएं कौन. यह भी पढ़े: PM Modi Swearing Ceremony: पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले राष्ट्रपति भवन को रोशनी से सजाया गया- देखें वीडियो

जानें ऐश्वर्या मेनन कौन हैं:

प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए जिस ऐश्वर्या मेनन को निमंत्रण भेजा गया है. वह महिला वंदे भारत एक्सप्रेस और जन शताब्दी जैसी विभिन्न ट्रेनों का संचालन किया. साथ ही उन्होंने चेन्नई-विजयवाड़ा और चेन्नई-कोयम्बटूर वंदे भारत एक्सप्रेस सेवाओं की शुरुआत से लेकर अब तक इन पर भी काम किया है.

इनके अलावा मेनन को अपने वरिष्ठ अधिकारियों से सराहना मिल चुकी है। उन्हें उनकी सतर्कता और रेलवे सिग्नल से जुड़ी जानकारियों को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से प्रशंसा मिली है. जिन्हें प्रधामंत्री के शपथ ग्रहण में शामिल होने को लेकरन्योता मिला है.

जानें सुरेखा यादव कौन हैं:

सुरेखा यादव एशिया की पहली लोको पायलट है. जिन्हें नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता मिला है. सुरेख यादव  के बारे में सेंट्रल रेलवे के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसके बारे में जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-सोलापुर से वंदे भारत ट्रेन चला रहीं यादव उन दस लोको पायलटों में शामिल हैं. जिन्हें नौ जून को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह के लिए आमंत्रित किया गया.  सुरेख यादव पश्चिमी महाराष्ट्र क्षेत्र के सतारा की रहने वाली हैं. बताना चाहेंगे कि  कि मन की बात में पीएम नरेंद्र मोदी सुरेखा यादव का जिक्र कर चुके हैं.

सुरेखा यादव के अलावा पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में रेलवे के 10 लोको पायलट शामिल होंगे. जिन्हें प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण में शामिल होने को लेकर न्योता दिया जा चूका है.

बताना चाहेंगे कि  प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में करीब 8 हजार लोग शामिल होने वाले हैं. जिसमे देश विदेश से आने वाले नेताओं के साथ आम लोग भी होंगे. जिन्हें प्रधानमंत्री के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को लेकर त्योता मिला है.