Bangladesh Unrest: हिंदुओं पर हमले के बीच 9 दिसंबर को बांग्लादेश जाएंगे विदेश सचिव

भारत और बांग्लादेश के बीच हाल के दिनों में बढ़ते तनाव के बीच भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री 9 दिसंबर को बांग्लादेश का दौरा करेंगे.

Bangladesh Protest | PTI

नई दिल्ली: बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हमलों के बीच भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री 9 दिसंबर को बांग्लादेश का दौरा करेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जयसवाल ने शुक्रवार को इस दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि विक्रम मिस्री अपने बांग्लादेशी समकक्ष के साथ अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब बांग्लादेश में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे हमलों ने दोनों देशों के बीच तनाव पैदा कर दिया है.

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर मंत्रालय ने कहा, 'हम इस मुद्दे पर पहले भी बात कर चुके हैं. हम अपनी अपेक्षा को दोहराना चाहते हैं कि बांग्लादेश में चल रही प्रासंगिक कानूनी प्रक्रियाओं को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से क्रियान्वित किया जाए, जिससे संबंधित व्यक्तियों के कानूनी अधिकारों का पूरा सम्मान सुनिश्चित हो सके.'

बांग्लादेश जाएंगे विक्रम मिस्री

इस दौरे में भारत के लिए यह सुनिश्चित करना अहम होगा कि बांग्लादेश में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए. शेख हसीना के जाने के बाद दोनों देशों के संबंधों में आई तल्खी को दूर करने की कोशिश की जाएगी.

बता दें कि शेख हसीना के सत्ता से हटने और अंतरिम सरकार के गठन के बाद, बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल बना हुआ है. अल्पसंख्यक समुदायों पर हमले और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाए जाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. शेख हसीना की सरकार गिरने और नई मोहम्मद यूनुस की सरकार के दौरान अल्पसंख्यक समुदायों पर अत्याचार की घटनाओं में तेजी आई है.

Share Now

\