कश्मीर राग अलापकर UNSC में फिर बेइज्जत हुआ पाकिस्तान, भारत बोला- आतंकवाद के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड आपके नाम हैं, खाली करो POK

पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और उसने अपने इन्हीं वसूलों पर चलते हुए एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर कश्मीर राग अलापा है. हालांकि हर बार की तरह ही इस बार भी भारत ने पाकिस्तान को खूब फटकार लगाई है. खबर है कि भारत ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) मुद्दे को उठाने के लिए पाकिस्तान की खिंचाई की है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और उसने अपने इन्हीं वसूलों पर चलते हुए एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर कश्मीर राग अलापा है. हालांकि हर बार की तरह ही इस बार भी भारत ने पाकिस्तान को खूब फटकार लगाई है. खबर है कि भारत ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) मुद्दे को उठाने के लिए पाकिस्तान की खिंचाई की है. यूएनएससी (United Nations Security Council) में भारत ने अपना पक्ष रखते हुए पड़ोसी देश से अवैध कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के सभी क्षेत्रों को तुरंत खाली करने के लिए कहा है. पाकिस्तान में सिखों की शीर्ष संस्था ने करतारपुर गलियारे को फिर से खोलने के फैसले का स्वागत किया

भारत ने जोर देते हुए कहा कि पाकिस्तान ने इसके खिलाफ झूठे और दुर्भावनापूर्ण प्रचार के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रदान किए गए प्लेटफार्मों का दुरुपयोग किया है. दरअसल संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत मुनीर अकरम (Munir Akram) ने 15 देशों की यूएनएससी बैठक में 'निवारक कूटनीति के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के रखरखाव' (Maintenance of International Peace and Security Through Preventive Diplomacy) पर खुली बहस के दौरान कश्मीर मुद्दा उठाया था.

पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन की काउंसलर डॉ काजल भट (Dr Kajal Bhat) ने कहा "मैं भारत की स्थिति के बारे में स्पष्ट करना चाहूंगा, संपूर्ण केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर और लद्दाख हमेशा भारत का एक अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा थे. इसमें वे क्षेत्र शामिल हैं जो पाकिस्तान के अवैध कब्जे में हैं. हम मांग करते हैं पाकिस्तान अवैध कब्जे (POK) वाले सभी क्षेत्रों को तुरंत खाली करें.“

जम्मू-कश्मीर से आने वाली डॉ भट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देश इस बात से अवगत हैं कि पाकिस्तान के पास आतंकवादियों को पनाह देने, सहायता करने और सक्रिय रूप से समर्थन देने का 'स्थापित इतिहास और नीति' है. उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान से होने वाले सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ और निर्णायक कार्रवाई करना जारी रखेगा.

उन्होंने पाकिस्तान को लताड़ते हुए कहा कि यूएनएससी द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों की सबसे बड़ी संख्या की मेजबानी करने का अपमानजनक रिकॉर्ड भी पाकिस्तान के नाम है. डॉ भट ने कहा कि भारत पाकिस्तान सहित सभी देशों के साथ सामान्य पड़ोसी संबंध रखना चाहता है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोई भी सार्थक बातचीत तभी संभव हो सकती है, जब आतंकी दुश्मनी और हिंसा से मुक्त माहौल हो.

Share Now

संबंधित खबरें

\