कोरोना वायरस का प्रकोप देश में तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस महामारी ने अब तक 286,579 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है. इसके साथ ही कोरोना के कारण देश में मरने वालों की संख्या 8102 पहुंच गई है. अगर एक्टिव केस की बात करें तो देश में 137448 केस हैं. कोरोना वायरस से ठीक होकर 141028 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. कोरोना के प्रकोप के आगे केंद्र और राज्य की सरकारें बेबस और लाचार नजर आ रही हैं. COVID-19 ने देश के जिन राज्यों में सबसे ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया है उनमे अब भी महाराष्ट्र अव्वल नंबर पर है. पिछले 24 घंटे के आंकड़ो पर नजर डालने तो महाराष्ट्र में 3254 नए पॉजिटिव मामले और 149 मौतें रिपोर्ट दर्ज हुईं. इसी के साथ राज्य में कुल पॉजिटिव मामले बढ़कर 94,041 हो गए हैं जिनमें 44,517 डिस्चार्ज किया जा चुका है. जबकि 3438 मृतक लोग शामिल हैं.
महाराष्ट्र का मुंबई जिला कोरोना से अधिक प्रभावित है. पिछले 24 घंटे में मुंबई में 1567 अधिक COVID-19 मामले और 97 मौतें रिपोर्ट हुईं हैं. मुंबई शहर में कुल मामलों की संख्या अब 52445 हो गई है जिसमें 23693 ठीक हो चुके हैं. वहीं जिले में 26897 सक्रिय मामले और 1855 मौतें शामिल हैं. इसके अलावा दिल्ली में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 32810 हो गई है. जिनमें 12,245 ठीक और 984 मौतें शामिल हैं. देश के इन राज्यों में है कोरोना का सबसे ज्यादा कहर.
ANI का ट्वीट:-
India reports the highest single-day spike of 9996 new #COVID19 cases & 357 deaths in the last 24 hours. Total number of cases in the country now at 286579, including 137448 active cases, 141029 cured/discharged/migrated and 8102 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/L985uo6o9V
— ANI (@ANI) June 11, 2020
इसके अलावा गुजरात में कुल मामले अब 21554 हैं जिनमें 14,743 ठीक और 1,347 मौतें शामिल हैं. वहीं मध्य प्रदेश में कुल मामलों की संख्या अब 10049 है जिसमें 6892 बरामद, 2730 सक्रिय मामले और 427 मौतें शामिल हैं. जबकि राजस्थान में कुल मामलों की संख्या अब 11600 है जिनमें 2772 सक्रिय मामले और 259 मौतें शामिल हैं. वहीं पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है.