देश में 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा 3,875 मामलों के साथ 195 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या हुई  46,711-  यहां देखें अपने राज्य की स्थिति
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा मंगलवार शाम को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में COVID-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 46,711 हो गई है. इनमें 31,967 एक्टिव मामले हैं. कोरोना से अब तक देश में 1,583 लोगों की मौत हुई है. वहीं 13,160 लोग ठीक / डिस्चार्ज हुए हैं जिनमें एक व्यक्ति विदेश जा चुका है. कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. पिछले 24 घंटो में कोरोना के 3,875 नए मामले सामने आए हैं और 195 लोगों की मौत हुई है. 24 घंटे के अंदर 1020 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.

महाराष्ट्र में सोमवार को 771 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई और 35 मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 14,541 तक पहुंच गया है और अब तक 583 कोरोना पीड़ित अपनी जान गंवा चुके हैं, मुंबई में बीते 24 घंटों में 510 नए मामले सामने आये और 18 मौत दर्ज की गई. मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्‍या 9123 तक पहुंच गई है और अब तक 361 मौतें हो चुकी हैं. यह भी पढ़ें- जानिए कैसे होता है कोरोना वायरस का आरटी-पीसीआर टेस्ट?

यहां देखें राज्यवार कोरोना के केस-

S. No. Name of State / UT Total Confirmed cases (Including 111 foreign Nationals) Cured/Discharged/Migrated Deaths ( more than 70% cases due to comorbidities )
1 Andaman and Nicobar Islands 33 32 0
2 Andhra Pradesh 1717 589 36
3 Arunachal Pradesh 1 1 0
4 Assam 43 32 1
5 Bihar 529 130 4
6 Chandigarh 102 21 1
7 Chhattisgarh 58 36 0
8 Delhi 4898 1431 64
9 Goa 7 7 0
10 Gujarat 5804 1195 319
11 Haryana 517 254 6
12 Himachal Pradesh 41 38 1
13 Jammu and Kashmir 726 303 8
14 Jharkhand 115 27 3
15 Karnataka 659 324 28
16 Kerala 500 462 4
17 Ladakh 41 17 0
18 Madhya Pradesh 3049 1000 176
19 Maharashtra 14541 2465 583
20 Manipur 2 2 0
21 Meghalaya 12 10 1
22 Mizoram 1 0 0
23 Odisha 170 60 1
24 Puducherry 9 6 0
25 Punjab 1233 128 23
26 Rajasthan 3061 1394 77
27 Tamil Nadu 3550 1409 31
28 Telengana 1085 585 29
29 Tripura 29 2 0
30 Uttarakhand 60 39 1
31 Uttar Pradesh 2859 944 53
32 West Bengal 1259 218 133
Total number of confirmed cases in India 46711* 13161 1583

महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना मामलों के अलावा गुजरात और राजधानी दिल्ली में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. गुजरात में कोरोना के अब तक 5804 केस सामने आए हैं. वहीं राजधानी दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 4898 हो गई है. इसके अलावा तमिलनाडु में 3550 केस, राजस्थान में 3061, मध्य प्रदेश में 3049 और उत्तर प्रदेश में 2,859 कोरोना संक्रमित मरीज हैं.

पने डेली बुलेटिन में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1020 लोग ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों की संख्या 12726 हो गई है, अब रिकवरी रेट 27.41 प्रतिशत हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हम COVID-19 से निपटने के मामले में अभी बहुत सहज हैं लेकिन क्षेत्र स्तर में किसी भी लापरवाही के गंभीर परिणाम होंगे.