जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) से आर्टिकल 370 (Artice 370) हटाने के बाद से पाकिस्तान बौखला गया है. दुनियाभर में मुंह की खाने के बाद भी वह गीदड़भभकियों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान सरकार में रेल मंत्री शेख रशीद अहमद (Sheikh Rasheed Ahmad) ने युद्ध का ऐलान कर डाला है. शेख रशीद ने कहा है कि नवंबर-दिसंबर में दोनों देशों के बीच जंग जैसे हालात बन जाएंगे. पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल ‘दुनिया टीवी’खबर के मुताबिक रेल मंत्री शेख रशीद ने सेमीनार में कहा कि मै तो नवंबर और दिसंबर में युद्ध होता देख रहा हूं.
अपनी इस गीदड़भभकी शेख रशीद ने कहा कि हमारे पास जो हथियार है वे देखने के लिए नहीं है. बल्कि उसको यूज करने के लिए रखा है. शेख रशीद ने कहा कि वो लोगों ओ तेयार करने निकला है. इससे पहले रशीद अहमद ने कहा था कि उनका देश भारत के साथ जंग नहीं चाहता है, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि दोनों देशों के बीच लड़ाई विश्व युद्ध से भी भयानक होगी. इससे पहले धारा 370 हटने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) के रेल मंत्री शेख रशीद ने बौखलाहट में धमकी दी थी कि अगर पाकिस्तान की सरजमीं पर हमला हुआ तो भारत में ना चिड़िया चहकेंगी, ना घास उगेगी ना परिंदे फड़फड़ाएंगे, हिंदुस्तान को उसकी सफाहस्ती से मिटा के रख देंगे.
Pakistan media: Railways Minister Sheikh Rashid Ahmed has predicted that a full-blow war between Pakistan and India is “likely to occur in October or the following month.” (file pic) pic.twitter.com/rWnvi8xZqE
— ANI (@ANI) August 28, 2019
यह भी पढ़ें:- बौखलाहट में उलजुलूल फैसले ले रहा है कंगाल पाकिस्तान, कराची एयरस्पेस को 3 दिनों के लिए किया बंद
गौरतलब हो कि पाकिस्तान सरकार में रेल मंत्री शेख रशीद अहमद वही नेता हैं जिन्हें लंदन में घूंसे मारे गए और उन पर अंडे फेंके गए थे. पाक मंत्री शेख रशीद पर उस समय हमला किया गया था जब वह लंदन के एक होटल में एक पुरस्कार समारोह में भाग लेकर निकल रहे थे. उन पर हमला करने वाले मौके से फरार हो गए. अब वही रशीद अहमद भारत को धमकी दे रहा है.