What is SEBEX 2: भारत ने बनाया सबसे शक्तिशाली गैर-परमाणु बम, TNT से है 2 गुना ज्यादा खतरनाक (Watch Video)

भारत 'मेक-इन-इंडिया' के क्षेत्र में लगातार नई उपलब्‍धियां हासिल कर रहा है. इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, भारतीय नौसेना ने ट्राईनाइट्रोटोलुइन (TNT) से दो गुना अधिक मारक क्षमता वाले एक नए विस्फोटक का निर्माण कर लिया है.

India Gets Powerful Non-Nuclear Bomb SEBEX 2 (Photo Credits: X/@manishindiatv)

What is SEBEX 2:  भारत 'मेक-इन-इंडिया' के क्षेत्र में लगातार नई उपलब्‍धियां हासिल कर रहा है. इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, भारतीय नौसेना ने ट्राईनाइट्रोटोलुइन (TNT) से दो गुना अधिक मारक क्षमता वाले एक नए विस्फोटक का निर्माण कर लिया है. इसका सफलतापूर्वक परीक्षण भी हो चुका है. इसका नाम SEBEX 2 बताया जा रहा है. यह दुनिया के सबसे शक्तिशाली गैर-परमाणु विस्फोटकों में से एक है, जिसका इस्तेमाल किसी वॉरहेड या बम में किया जाता है. इस विस्फोटक के विकास से हथियारों और गोला-बारूद की क्षमता व दक्षता में वृद्धि होगी. ट्राईनाइट्रोटोलुइन (TNT) से दो गुना ज्यादा घातक होने के कारण पूरी दुनिया में SEBEX 2 की डिमांड हो सकती है.

कोई विस्‍फोटक कितना खतरनाक हो सकता है, इसका पता उसकी टीएनटी क्षमता से ही लगाया जाता है. उच्च TNT समतुल्यता वाले विस्फोटकों में अधिक मारक क्षमता और विनाशकारी शक्ति होती है. पारंपरिक विस्फोटक, जैसे-DENTEX/TORPEX, जिनका उपयोग पारंपरिक वारहेड, हवाई बम और दुनिया भर में कई अन्य गोला-बारूद में किया जाता है, उनकी TNT समतुल्यता 1.25-1.30 होती है.

ये भी पढ़ें: POK भारत का है, कांग्रेस परमाणु बम के डर से छोड़ना चाहती है इसपर अधिकार: अमित शाह

भारत ने बनाया सबसे शक्तिशाली गैर-परमाणु बम

'मेक-इन-इंडिया' के क्षेत्र में भारत ने हासिल की नई उपलब्‍धी

बता दें, इस विस्फोटक को नागपुर की सोलार इंडस्ट्रीज की सब्सडियरी कंपनी इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड ने बनाया है. ऐसे तीन प्रकार के विस्फोटक बनाए गए हैं, जो हमारे सशस्त्र बलों के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. क्योंकि इनमें फायरपावर और विस्फोटक प्रभाव में बहुत वृद्धि हुई है. SEBEX 2 एक नया विस्फोटक फॉर्मूलेशन है जो वर्तमान में उपलब्ध किसी भी ठोस विस्फोटक की तुलना में बहुत अधिक शक्तिशाली विस्फोट प्रभाव प्रदान करता है. कंपनी कथित तौर पर एक अन्य वर्जन भी डेवलप कर रही है, जिसकी विस्फोटक क्षमता टीएनटी से 2.3 गुना अधिक होने की उम्मीद है.

Share Now

\