India-China Border Stand Off: रक्षा मंत्रालय का बयान- भारतीय सेना ने एलएसी पर नहीं की कोई फायरिंग

भारत-चीन के बीच बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. दरअसल गलवान घाटी में चीन द्वारा की गई नापाक हरकत के बाद भारत ने उसे अब तक करारा जवाब दिया है. भारत सरकार ने आर्थिक मोर्चे पर चीन को काफी नुकसान पहुंचाते हुए 200 से अधिक चीनी कंपनियों पर बैन लगाया हुआ है.

भारतीय-चीन सेना (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 8 सितंबर. भारत-चीन के बीच बॉर्डर (India-China Border Stand Off) पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. दरअसल गलवान घाटी (Galwan Valley) में चीन द्वारा की गई नापाक हरकत के बाद भारत ने उसे अब तक करारा जवाब दिया है. भारत सरकार (Indian Govt) ने आर्थिक मोर्चे पर चीन को काफी नुकसान पहुंचाते हुए 200 से अधिक चीनी ऐप्स पर बैन लगाया हुआ है. इसी बीच बॉर्डर पर हालात अब भी चिंताजनक बने हुए हैं. रक्षा मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि भारत की तरफ से कोई फायरिंग नहीं की गई है.

भारतीय सेना ने कहा कि जहां भारत LAC पर डिसइंगेजमेंट और हालात को डी-एस्केलेट करने के लिए प्रतिबद्ध है, चीन स्थिति को बढ़ाने के लिए उकसावे वाली ​गतिविधियों को जारी ​रखे हुए है। किसी भी चरण में भारतीय सेना ने LAC को पार नहीं किया और फायरिंग समेत किसी भी आक्रामक तरीके का इस्तेमाल नहीं किया. यह भी पढ़ें-India-China Standoff: चीन को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की दो टूक, कहा- भारतीय सैनिक हमेशा से सीमा प्रबंधन के प्रति बहुत जिम्मेदार

ANI का ट्वीट-

वहीं चीन के एलएसी पार करने सहित तमाम आरोपों को इंडियन आर्मी ने सिरे से खारिज कर दिया है. सेना ने कहा कि भारतीय सेना ने एलएसी को नहीं पार किया है. साथ ही गोलीबारी सहित किसी भी तरह की आक्रामकता का प्रयोग नहीं किया है.

ज्ञात हो कि इससे पहले लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस घटना में सेना के 20 जवान शहीद हुए थे. इसके साथ ही चीन को भी काफी नुकसान झेलना पड़ा था.

Share Now

\