लद्दाख में भारत-चीन सेना के बीच झड़प, भारतीय अधिकारी समेत दो जवान शहीद
भारत-चीन सीमा (Photo Credits: Twitter/File)

नई दिल्ली: भारत और चीन (China) के बीच पूर्वी लद्दाख (Ladakh) में पिछले कुछ समय से चल रहे तनाव के बीच बड़ी खबर आई है. गालवान घाटी (Galwan Valley) के पास दोनों देशों के सैनिकों की वापसी के दौरान झड़प हुई है. जिसमें एक भारतीय अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए है.

भारतीय सेना ने बताया कि गालवान घाटी में डी-एस्केलेशन प्रक्रिया के दौरान कल (15 जून) रात चीन और भारत के जवानों के बीच झड़प हो गई. इसमें भारतीय पक्ष से एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए. वर्तमान में दोनों पक्षों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बैठक कर रहे हैं. लद्दाख सीमा विवाद पर राजनाथ ने कहा : भारत अब कमजोर देश नहीं रहा

छह जून को हुई भारत और चीन की शीर्ष सैन्य-स्तरीय वार्ता के बाद जवानों की वापसी प्रक्रिया शुरू हुई थी. भारतीय सैन्य प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लेह स्थित 14 कॉर्प के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह और चीनी पक्ष का नेतृत्व दक्षिण शिनजियांग सैन्य क्षेत्र के कमांडर मेजर जनरल लियू लिन ने किया था. दोनों देशों के सैनिक चार गतिरोध बिंदुओं पर आमने-सामने थे. इन चार गतिरोध बिंदुओं में पैंगोंग झील के उत्तरी तट पर फिंगर फोर, गालवान घाटी के पास गश्त बिंदु 14, गश्त बिंदु 15 और गश्त बिंदु 17-ए शामिल हैं. चीन या पाकिस्तान की जमीन नहीं बल्कि शांति चाहता है भारत: केंद्रीय मंत्री

बताया जा रहा है कि चीनी पक्ष ने गलवान घाटी क्षेत्र में बड़ी संख्या में टेंट लगाए थे. इसके बाद भारत ने भी इलाके में चौकसी बरतने के लिए अतिरिक्त सैनिक भेजे. भारत और चीन के बीच गालवान के आसपास का क्षेत्र पिछले छह दशकों से विवाद का केंद्र रहा है.