India-China Border Tension: लद्दाख में LAC पर जारी तनाव को लेकर भारत-चीन के बीच चुशूल में हुई बातचीत, टेंशन कम करने पर हुई चर्चा
भारत-चीन के बीच लद्दाख के गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद तनाव बरकरार है. दोनों सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए थे. जबकि चीन को बड़ी संख्या में नुकसान झेलना पड़ा था. भारत-चीन के बीच लद्दाख में LAC पर जारी तनाव को लेकर चुशूल में कमांडर स्तर पर चार राउंड की बातचीत की खबर है.
नई दिल्ली. भारत-चीन (India-China Border Tension) के बीच लद्दाख (Ladakh) के गलवान घाटी (Galwan Valley) में हुई हिंसक झड़प के बाद तनाव बरकरार है. दोनों सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना (Indian Army) के 20 जवान शहीद हुए थे. जबकि चीन को बड़ी संख्या में नुकसान झेलना पड़ा था. हालांकि अब तक चीन उसे छुपाता रहा है. इस घटना के बाद से ही भारत में चीन को लेकर गुस्सा है. देश के अलग-अलग हिस्सों से चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की खबरें सामने आई थी. इसके साथ ही भारत ने चीन को आर्थिक मसले पर नुकसान पहुंचाया है.भारत ने चीन के 59 एप को बैन किया है. जिसके चलते उसे आर्थिक मोर्चे भी बहुत नुकसान हुआ है. भारत-चीन के बीच कई दौर की बातचीत पहले भी हुई है लेकिन कोई सकारात्मक खबर नहीं आई है.
बता दें कि भारत-चीन के बीच लद्दाख में LAC पर जारी तनाव को लेकर चुशूल में कमांडर स्तर पर चार राउंड की बातचीत 14 जुलाई को हुई है. हालांकि बातचीत का नतीजा क्या रहा है इसे लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है. यह भी पढ़ें-चीन सीमा विवाद: लद्दाख के चुशूल में कोर कमांडर स्तर की कल फिर होगी बैठक, बोर्डर को लेकर आगे की रणनीति पर होगी चर्चा
ANI का ट्वीट-
रिपोर्ट के अनुसार भारतीय सेना ने चार राउंड की हुई बातचीत में चीन को साफ संदेश दिया है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शांति एवं स्थिरता को लेकर सहमति वाले सभी प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है. दोनों देशों की थल सेनाओं के वरिष्ठ कमांडरों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई है.