India Bans All Imports from Pakistan: भारत ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, सभी सामानों के आयात पर तत्काल लगाई रोक

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से सभी आयातों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है. यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा और जनहित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. अब पाकिस्तान से कोई भी वस्तु भारत में बिना सरकारी अनुमति के नहीं लाई जा सकेगी.

India Imposes Complete Trade Ban on Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और सख्त कदम उठाया है. केंद्र सरकार ने पाकिस्तान से आने वाले सभी प्रकार के आयात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा और जनहित नीति के तहत लिया गया है.

वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है, "पाकिस्तान से निर्यातित या वहीं से उत्पन्न सभी वस्तुओं का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात या पारगमन, चाहे वे स्वतंत्र रूप से आयात की जा सकने वाली हों या नहीं, तत्काल प्रभाव से अगली सूचना तक प्रतिबंधित रहेगा. इस प्रतिबंध से कोई भी छूट केवल भारत सरकार की पूर्व अनुमति से ही दी जा सकेगी."

सरकार का यह कदम उस वक्त आया है जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में भारी जनाक्रोश देखा जा रहा है. इस हमले में आम नागरिकों को निशाना बनाया गया था. इस हमले के तार पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों से जुड़े हैं.

भारत पहले भी पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान से ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ (MFN) का दर्जा छीन चुका है और आयात शुल्क में भारी वृद्धि की थी. अब इस बार सरकार ने सीधे तौर पर सभी आयातों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाकर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है.

विशेषज्ञों का मानना है कि यह फैसला पाकिस्तान पर आर्थिक दबाव बनाने की रणनीति का हिस्सा है. यह कदम दोनों देशों के बीच पहले से ही तनावपूर्ण व्यापारिक संबंधों को और अधिक प्रभावित करेगा.

Share Now

\