भारत-बांग्लादेश के बीच सहयोग विश्वास और परस्पर सम्मान पर आधारित है: भारतीय दूत रीवा गांगुली दास

बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त रीवा गांगुली दास ने कहा है कि ढाका और नई दिल्ली विकास में भागीदार हैं. दोनों देशों के बीच का यह सहयोग महज लेन-देन पर नहीं, बल्कि विश्वास और परस्पर सम्मान पर आधारित है. सेमिनार में गांधी आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष और महात्मा गांधी स्मारक सदन के चेयरमैन स्वदेश रॉय, गांधी आश्रम ट्रस्ट और नबा कुमारा राहा समेत कई लोगों ने हिस्सा लिया.

रीवा गांगुली दास (Photo Credits: Twitter)

ढाका, 26 सितंबर: बांग्लादेश (Bangladesh) में भारतीय उच्चायुक्त रीवा गांगुली दास (Riva Ganguly Das) ने कहा है कि ढाका और नई दिल्ली विकास में भागीदार हैं. दोनों देशों के बीच का यह सहयोग महज लेन-देन पर नहीं, बल्कि विश्वास और परस्पर सम्मान पर आधारित है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत मुक्ति संग्राम की 50वीं वर्षगांठ और दोनों पड़ोसी देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50 वीं वर्षगांठ को संयुक्त तौर पर मनाने के लिए उत्सुक है.

गांगुली ने यह टिप्पणी गुरुवार को महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित 'रिमेम्बरिंग महात्मा गांधी' वेबिनार में की. 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के 2 साल लंबे स्मरणोत्सव का समापन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र: भारत ने पाकिस्तान के PM इमरान खान के नरसंहार और आतंकवाद के भाषण पर दिखाया आईना, कहा- जम्मू-कश्मीर देश का अभिन्न और अविभाज्य अंग

सेमिनार में गांधी आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष और नोआखली के सांसद एचएम इब्राहिम, महात्मा गांधी स्मारक सदन के चेयरमैन स्वदेश रॉय, गांधी आश्रम ट्रस्ट के डायरेक्टर्स सैयद अबुल मकसूद और नबा कुमारा राहा समेत कई लोगों ने हिस्सा लिया. गांगुली ने कहा कि नोआखली, जमालपुर, अतरई और दोहार के गांधी आश्रम बांग्लादेश में गांधीवादी सिद्धांतों की मशाल को आगे ले जा रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने गांधी और बांग्लादेश का जनक कहे जाने वाले बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान दोनों को श्रद्धांजलि दी.

Share Now

\