भारत और ऑस्ट्रेलिया की नौसेना ने समुद्र में दिखाया दमखम, देखें Video

भारतीय नौसेना और रॉयल ऑस्ट्रेलियाई ने तीसरा द्विपक्षीय समुद्री अभ्‍यास- ऑसिन्‍डेक्‍स-19 शुरू किया है. इस दौरान दोनों देशों की नौसेना ने समुद्र में अपना दमखम दिखाया.

रॉयल आस्‍ट्रेलियाई और भारतीय नौसेनाओं के बीच हुआ समुद्री अभ्‍यास (Photo Credits: Twitter)

विशाखपट्नम: भारतीय नौसेना और रॉयल ऑस्ट्रेलियाई ने तीसरा द्विपक्षीय समुद्री अभ्‍यास- ऑसिन्‍डेक्‍स-19 शुरू किया है. इस दौरान दोनों देशों की नौसेना ने समुद्र में अपना दमखम दिखाया. सैन्य अभ्‍यास में एक लैंडिंग हैलीकॉप्‍टर डॉक-एचएमएएस केनबेरा (एल02), दो फ्रीगेट-एचएमएएस न्‍यू केसल (06) और एचएमएएस पारामट्टा (154), एक पनडुब्‍बी जहाज - एचएमएएस कालिन्‍स और एक ड्यूरेन्‍स- क्‍लास मल्‍टी-प्रोडक्‍ट रिप्‍लेनिसमेंट ऑयलर- एचएमएएस सक्‍सेस (ओआर 30) ने हिस्सा लिया.

रक्षा मंत्रालय के अनुसार विशाखापत्‍तनम में आगमन के साथ मंगलवार को ऑस्‍ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरा समुद्री अभ्‍यास- ऑसिन्‍डेक्‍स शुरू हुआ. इस समुद्री अभ्‍यास के जरिए भारतीय नौसेना और रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के बीच परस्‍पर सहयोग को मजबूत करना मुख्य लक्ष्‍य है. इससे दोनों नौसेनाओं के कार्मिकों के बीच तालमेल और पेशेवर विचारों को भी साझा किया जाएगा.

गौरतलब हो कि आस्‍ट्रेलिया और भारत के प्रधानमंत्रियों द्वारा वर्ष 2014 में घोषित सुरक्षा सहयोग कार्यक्रम (एफएससी) के प्रावधानों के अनुसार दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय एवं रक्षा सहयोग की मजबूती की दिशा में यह एक कदम है.

इसके तहत विशाखापत्‍तनम में सितंबर 2015 में सबसे पहला अभ्‍यास आयोजित किया गया था. आस्‍ट्रेलिया ने जून 2017 में फ्रीमेंटल के पास दूसरे अभ्‍यास का आयोजन किया, जिसमें भारतीय नौसेना के पूर्वी बेड़े के जहाजों ने रॉयल आस्‍ट्रेलियाई नौसेना के जहाजों और पनडुब्बियों के साथ अभ्‍यास किया.

Share Now

\