Joint Press Conference of Indi Alliance: यूपी के लखनऊ में इंडिया गठबंधन ने किया साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस, मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- 4 जून को PM मोदी की विदाई तय, अखिलेश यादव ने कहा- संविधान को बचाने के लिए अपना वोट खराब न करें- VIDEO
यूपी के लखनऊ में कांग्रेस और सपा ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चार चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. INDIA गठबंधन मजबूत स्थिति में है. जनता ने PM मोदी की विदाई तय कर दी है.
Joint Press Conference of Indi Alliance: यूपी के लखनऊ में कांग्रेस और सपा ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चार चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. INDIA गठबंधन मजबूत स्थिति में है. जनता ने PM मोदी की विदाई तय कर दी है. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 4 जून को INDIA गठबंधन नई सरकार बनाने जा रही है. 2024 का चुनाव सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है. यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने का चुनाव है. यह दो विचारधाराओं के बीच का चुनाव है.
"कांग्रेस ने देश को बहुत कुछ दिया है. महात्मा गांधी ने आजादी दिलाई, जवाहर लाल नेहरु ने लोकतंत्र की बुनियाद डाली, डॉ. बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान लिखा. अब भाजपा के लोग इसे बदलने की कोशिश कर रहे हैं''
जनता ने PM मोदी की विदाई तय कर दी है: खड़गे
'बीजेपी संविधान बदलने की बात करती है'
खड़गे ने आगे कहा कि हम ये नहीं कहते कि हमारे पास इसे साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है. पहली बार RSS के नेता मोहन भागवत ने कहा था कि अगर हम आएंगे तो हम संविधान में बदलाव लाएंगे. उत्तर प्रदेश में तो भाजपा नेता संविधान बदलने की बातें करते ही रहते हैं. मुझे हैरानी होती है कि पीएम मोदी इस पर चुप बैठे रहते हैं. ये देश, संविधान और लोकतंत्र को बचाने का विषय है. इस पर पीएम मोदी क्यों नहीं बोलते हैं? बीजेपी मटन, बीफ, चिकन, मछली और मंगलसूत्र जैसे शब्दों का प्रयोग कर चुनाव में वोट मांगती है. हिम्मत है तो 10 साल में आपकी सरकार की कामयाबी क्या हैं? ये बताकर वोट लो.
संविधान को बचाने के लिए अपना वोट खराब न करें: अखिलेश यादव
वहीं, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को जितनी ऊंचाई पर जाना था, वह वहां चली गई. 4 चरणों के चुनाव के बाद हम देख रहे हैं कि वह लगातार नीचे गिर रही है. उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. भाजपा का रथ फंसा नहीं है, बल्कि धंस गया है. बीजेपी के पास बेरोजगारी, पेपर लीक और महंगाई के सवालों का जवाब नहीं है.
बसपा द्वारा INDIA गठबंधन के खिलाफ प्रत्याशी चुनाव में उतारने पर अखिलेश यादव ने कहा कि मैं यही अपील करूंगा कि बहुजन समाज के लोग जो बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर में आस्था रखते हैं, जो उनके बनाए हुए संविधान को बचाना चाहते हैं, वे अपना वोट खराब न करें. INDIA गठबंधन की मदद करें, जिससे लोकतंत्र को मज़बूत किया जा सके.