हरियाणा: बकरी से गैंगरेप, पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला
दिल्ली से सटे हरियाणा के पास गैंगरेप की एक ऐसी घटना सामने आई है. जिस खबर को सुनकर आप कुछ समय के लिए जरुर हैरान हो जाएंगे. लेकिन घटना पूरी तरह से सच है. यह मामला हरियाणा में बकरी से गैंगरेप का है.
नई दिल्ली: दिल्ली से सटे हरियाणा के पास गैंगरेप की एक ऐसी घटना सामने आई है. जिस खबर को सुनकर आप कुछ समय के लिए जरुर हैरान हो जाएंगे. लेकिन घटना पूरी तरह से सच है. यह मामला हरियाणा में बकरी से गैंगरेप का है. हरियाणा के नूंह जिले में रहने वाले 8 दरिदों ने एक गर्भवती बकरी को अपने हवस का शिकार बना डाला और जब बकरी चिल्लाने लगी तो सभी दरिंदों ने बेरहमी से पिटाई भी की. जिसके चलते बकरी ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में फरार 8 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है.
इंसानियत शर्मशार करने वाली घटना नूंह जिले के एक गांव की है. बकरी का असलू नाम का मालिक नगीना पुलिस स्टेशन में 26 तारीख को शिकायत दर्ज करवाई थी, कि इलाके के करीब 8 लोगों ने उसके बकरी को एक सुन-सान जगह पर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया. असलू ने आरोपियों पर आरोप लगाया है कि गैंगरेप के दौरान उसकी बकरी जब चिल्लाने लगी तो इन लोगों ने उसका बेरहमी के साथ पिटाई भी किया था. जिसके चलते उसकी बकरी ने दम तोड़ दिया. इस शिकायत के बाद पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 377 और 429 के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही इनके खिलाफ पशु क्रूरता रोधी एक्ट की धाराएं भी लगाई गई हैं.
पुलिस का कहना है आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बाद मृत बकरी का मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा, जिसके बाद आगे की और कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब हो कि देश में जानवरों के साथ इस तरह का क्रूरता भरी घटना पहली घटना नही है. इसके पहले ही इस तरह की घटनाएं देश में घटीत हो चुकी है. जरुरत है ऐसा क्रूर घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों को कडी से कडी सजा देने की, ताकी देश में जानवरों के साथ इस तरह की घिनौन हरकत करने से पहले लोग सोचे