Kerala Rain Alert: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने केरल के चार जिलों में आज भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया. IMD के अनुमान के अनुसार मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड और कन्नूर में आज अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है.ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने की जरूर हैं.
वहीं बारिश बारिश की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को पथानामथिट्टा, कोट्टायम और वायनाड जिलों में स्कूल कॉलेजों और आंगनवाड़ी सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को बदन रखने को लेकर अवकाश घोषित किया है. यह भी पढ़े: Tamil Nadu Rains: भारी बारिश के कारण तमिलनाडु के इन पांच जिलों में स्कूलों की छुट्टियों का ऐलान, अत्यधिक वर्षा की उम्मीद
केरल में आज भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट:
IMD issues 'Red' alert for extremely heavy rain in Malappuram, Kozhikode, Wayanad, Kannur and Kasargod districts of Kerala today pic.twitter.com/rNSTjZndqJ
— ANI (@ANI) December 2, 2024
SDMA ने लोगों को किया सर्तक:
केरल में भारी संभावना को देखते हुए केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) ने भूस्खलन और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और अधिकारियों के निर्देशानुसार सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है. ताकि प्रदेश में किसी बड़े हादसे को रोका जा सके.
जानें कब जारी होता है अलर्ट:
ऑरेंज अलर्ट’ छह सेंटीमीटर से 20 सेंटीमीटर तक बहुत भारी वर्षा को दर्शाता है, जबकि ‘येलो अलर्ट’ छह सेंटीमीटर से 11 सेंटीमीटर के बीच भारी वर्षा को दर्शाता है. वहीं बारिश को लेकर रेड अलर्ट तब जारी किया जाता है जब अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान होता है, जिससे गंभीर जलभराव, बाढ़ या अन्य प्राकृतिक आपदाएँ आ सकती हैं. आमतौर पर, रेड अलर्ट तब जारी किया जाता है . जिसमें 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर या उससे अधिक वर्षा की संभावना हो.