CA Exams Postponed: चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की परीक्षाएं टलीं! भारत-पाक तनाव के चलते ICAI ने लिया फैसला, जानें नई तारीख कब घोषित होगी

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मई 2025 में होने वाली शेष CA फाइनल, इंटरमीडिएट और INTT AT परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. ICAI ने कहा है कि नई तिथियां जल्द ही घोषित की जाएंगी. परीक्षार्थियों से वेबसाइट पर अपडेट चेक करने की अपील की गई है.

MPSC Prelims 2025 Exam

Chartered Accountants Exams Postponed: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल, इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स एग्जामिनेशन [International Taxation – Assessment Test (INTT AT)] की शेष परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. ये परीक्षाएं 9 मई 2025 से 14 मई 2025 के बीच होनी थीं.

ICAI ने 13 जनवरी 2025 को जारी अपनी महत्वपूर्ण घोषणा में جزवी बदलाव करते हुए कहा, “देश में वर्तमान तनावपूर्ण और असुरक्षित माहौल को देखते हुए मई 2025 में होने वाली शेष परीक्षाएं स्थगित की जाती हैं.”

संस्थान ने यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षाओं की नई तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी. परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे ICAI की आधिकारिक वेबसाइट www.icai.org पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें.

क्यों बना तनावपूर्ण माहौल? 

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव उस वक्त और बढ़ गया जब भारतीय सेना ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर जोरदार हमला किया. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए नरसंहार के जवाब में की गई, जिसमें कई निर्दोष नागरिक मारे गए थे.

इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान ने एलओसी पर मोर्टार और भारी तोपों से अकारण गोलीबारी शुरू कर दी. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी क्षेत्रों में की गई फायरिंग में अब तक 16 लोगों की जान जा चुकी है.

गुरुवार देर रात भारत के रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य ठिकानों को ड्रोन और मिसाइल हमलों से निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने इन प्रयासों को नाकाम कर दिया.

परीक्षार्थियों के लिए संदेश 

इस असाधारण परिस्थिति में ICAI का फैसला छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. परीक्षार्थियों से अपील है कि वे अफवाहों से दूर रहें और केवल आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें.

 

Share Now

Tags

CA Exams postponed CA exams rescheduled ICAI updates CA फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा स्थगित Chartered Accountants final exams Chartered Accountants Intermediate exams postponed ICAI exam schedule 2025 ICAI exams postponed May 2025 ICAI May 2025 exam changes ICAI May 2025 exam updates ICAI revised exam dates ICAI अपडेट मई 2025 ICAI एग्जाम सिलेबस 2025 भ ICAI परीक्षा नई तारीख ICAI परीक्षाएं टलीं Impact of India-Pakistan tension on exams India-Pakistan tension ICAI announcement Operation Sindoor India-Pakistan conflict Pakistan conflict education disruption Postponed exams India-Pakistan border tensions Security situation ICAI exam postponement ऑपरेशन सिंदूर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट परीक्षा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स परीक्षा स्थगित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल परीक्षा भारत-पाक तनाव का असर शिक्षा पर भारत-पाक तनाव परीक्षा स्थगन भारत-पाक संघर्ष परीक्षा स्थगन कारण भारत-पाक सीमा तनाव 2025 रत पाकिस्तान युद्ध का परीक्षाओं पर असर

\