कोरोना लॉकडाउन: प्रवासी मजदूर, छात्र और पर्यटक कैसे बुक करें श्रमिक स्पेशल ट्रेन का टिकट या करवाए रजिस्ट्रेशन, जानें तरीका
सरकार की तरफ से शुरू किए गई श्रमिक स्पेशल ट्रेन लिंगमपल्ली से हटिया, अलुवा से भुवनेश्वर, नासिक से लखनऊ, नासिक से भोपाल, जयपुर से पटना, कोटा से हटिया के लिए चलाई जा रही है. इन प्रमुख स्थानों में कुछ जगहों के ट्रेन चलाई जा चुकी हैं. वहीं कुछ अन्य जगहों के लिए चलाई जानी है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते 24 मार्च से घोषित लॉकडाउन (lockdown) के चलते महाराष्ट्र, गुजरात, कोलकाता समेत कई राज्यों में बड़े पैमाने पर प्रवासी मजदूर, छात्र पर्यटक फंसे हुए हैं. भारत सरकार की तरह से लोगों को घर भेजने को लेकर स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की इलाजत मिलने ले बाद भारतीय रेल मंत्रालय की तरफ से श्रमिक स्पेशल ट्रेन (Shramik Special Train) के नाम से 6 विशेष ट्रेने चलाई जा रही है. ताकि लाखों की संख्या में शहरों में फंसे लोग अपने घरों के लिए जा सके. ऐसे में यदि आप प्रवासी मजदूर है या छात्र, या फिर पर्यटक हैं. आप अपने गांव जाना चाहते हैं तो आप अपना नाम अपने नोडल अधिकारी के पास रजिस्टर करवाने के बाद ही स्टेशन जाए. ताकि आपको यात्रा करने की इजाजत मिल सके.
सरकार की तरफ से शुरू किए गई श्रमिक स्पेशल ट्रेन लिंगमपल्ली से हटिया, अलुवा से भुवनेश्वर, नासिक से लखनऊ, नासिक से भोपाल, जयपुर से पटना, कोटा से हटिया के लिए चलाई जा रही है. इन प्रमुख स्थानों में कुछ जगहों के ट्रेन चलाई जा चुकी हैं. वहीं कुछ अन्य जगहों के लिए चलाई जानी है. ऐसे में यदि आप लॉकडाउन के दौरान कही पर फंसे हुए हैं तो आप इसके लिए नियुक्त नोडल अधिकारी के पास अपना नाम और पता रजिस्टर करवा कर इस विशेष ट्रेन से सफ़र कर अपने घर के लिए जा सकते हैं.यह भी पढ़े: Lockdown Extended: लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूर पहुंचने लगे नासिक स्टेशन, सरकार ने शुरू की श्रमिक स्पेशल ट्रेन- अन्य राज्यों में दिखा यही नजारा
पंजाब सरकार ने मदद के लिए जारी किया वेबसाइड:
इसके लिए प्रमुख राज्य की सरकारों ने अपने राज्य के लोगों को वापस लाने को लेकर वेबसाइड के साथ ही नम्बर जारी किए हैं. ताकि उनके राज्य के प्रवासी मजदूर उस नंबर पर संपर्क कर अपना नाम रजिस्टर करवा से. उदाहरण के तौर पर पंजाब सरकार ने covidhelp.punjab.gov.in नाम से एक वेबसाइड बनाई है. जिस वेबसाइड पर आपको अपना नाम और पता टाइप कर अपना नाम रजिस्टर करवा सकते हैं.
वहीं प्रवासी मजदूरों को गांव भेजने को लेकर महाराष्ट्र सरकार की तरफ से नोडल आफिसर नियुक्त किए गए है. जो प्रवासी मजदूरों को गांव भेजने को लेकर उनके नाम और पता रजिस्टर कर रहे है. ये नोडल अधिकारी उनके जिले के अधिकारी को यहां से जाने वाले लोगोन का लिस्ट सौपेंगे. महाराष्ट सरकार की तरफ से 022-22027990 and 022-22023039. के साथ ही e-mail at controlroom@maharashtra.gov.in बनाया गया है. जिस पर आप अपने घर जाने को लेकर अपना नाम पता दर्ज करवा सकते हैं. वहीं दूसरे राज्य की सरकारों ने भी प्रवासी मजदूरों के लाने को को लेकर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. जो प्रवासी मजदूरों के साथ अन्य लोग की मदद करेंगे.
महाराष्ट्र सरकार का ट्वीट:
बिहार सरकार ने भी दूसरे अन्य राज्यों में फंसे अपने मजदूर, छात्र आदि लोगों को लाने को लेकर डोनल अधिकारी नियुक्त किए हैं. बिहार राज्य के रहने वाले लोग नोडल अधिकारी के पास अपना नाम पता रजिस्टर करवा सकते हैं.
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर देश में पहले 24 मार्च से लॉकडाउन था. लेकिन कोरोना के मामले कम होते ना देख मोदी सरकार ने लॉकडाउन को 3 अप्रैल तक बढ़ा दिया था. वहीं अभी भी कोविड-19 के मामलों में कमी होते ना देख सरकार ने एक बैठक के बाद लॉक डाउन को दो हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है. ताकि इस महामारी को रोका जा सके. लेकिन इस बीच सरकार ने फैसला लिया है कि विशेष ट्रेन चलाकर प्रमुख राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर, छात्र, पर्यटक आदि लोगों को उनके घर भेजा जाएगा.