गाजियाबाद, 11 जुलाई: भारत सरकार के गृह मंत्रालय में संविदा पर काम कर रहे एक कर्मचारी ने जी-20 समिट समेत कई गोपनीय दस्तावेज पाकिस्तान भेज दिए हैं इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है भारत सरकार की कई सुरक्षा एजेंसियां भी इस कर्मचारी से पूछताछ कर रही हैं. यह भी पढ़े: Noida: गृह मंत्रालय के अधिकारी की पत्नी ने पांचवी मंजिल से कूद कर दी जान
गिरफ्तार होने के बाद कर्मचारी नवीन पाल ने बताया कि वह एक महिला से चैट कर रहा था और उसी को उसने यह कागज भेजे हैं उसने बताया कि महिला को कोलकाता की रहने वाली अंजलि समझ रहा था लेकिन, पुलिस जांच में वह पाकिस्तान के कराची की निकली महिला को नवीन ने व्हाट्सएप और वीडियो कॉल के जरिए सारे पेपर भेजे हैं सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि वह महिला पाकिस्तानी आईएसआई की जासूस है, जिसकी जांच की जा रही है.
दरअसल, नवीन पाल सोशल मीडिया पर जिस महिला को कोलकाता की अंजलि समझकर उससे इश्क लड़ा रहा था, पुलिस की जांच में उसकी लोकेशन कराची निकली माना जा रहा है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़ी है हो सकता है कि वह आईएसआई की कोई अधिकारी या कर्मचारी हो उसने नवीन पाल को जानकारी के बदले 85 हजार रुपये भी दिए इस पूरे खुलासे के बाद पुलिस ने नवीन को गिरफ्तार कर लिया 12वीं पास नवीन पटेल क्रासिंग रिपब्लिक कॉलोनी के भीमनगर का निवासी है वह गृह मंत्रालय में संविदा पर बहुउद्देशीय कर्मचारी (एमटीएस) के रूप में काम कर रहा था
देश की खुफिया जांच एजेंसियों के पास यह जानकारी आई कि गृह मंत्रालय का कोई कर्मचारी सूचनाएं बाहर भेज रहा है इसकी जांच कराने पर नवीन पटेल के बारे में पता चला उसके मोबाइल फोन की डिटेल निकलवाई गई तो पूरा राज खुल गया जांच में पता चला कि वो व्हाट्सएप पर अंजलि नाम की महिला से चैट कर रहा था चैट के साथ-साथ उसकी महिला से वीडियो कॉल पर भी बातचीत होती थी। बीते 2 महीने से उसने कई अहम दस्तावेज अंजलि को भेजे हैं चैट पर पहले अंजलि मीठी-मीठी बातें करती थी इसके बाद दस्तावेज मांगने लगी वह जो कहती, नवीन दे देता इसके बदले वह नवीन को पेटीएम के माध्यम से रकम भी भेजती अब तक 85 हजार रुपये दे चुकी थी
जांच में पता चला है कि उसे करीब 5,000 रुपये मिलते थे, जब वह एक डॉक्यूमेंट भेजता था पकड़े गए आरोपी नवीन पाल के मोबाइल से कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिनके मुताबिक बीते 2 महीने से वह कई नक्शे, कई गोपनीय दस्तावेज अंजलि को भेज चुका है उसने गृह मंत्रालय की कई फाइलों की फोटो खींचकर भेज दिए इनमें जी-20 से जुड़ी फाइलें भी हैं उसको एक दस्तावेज भेजने पर पांच से दस हजार रुपये मिलते थे.
पुलिस पूछताछ में उसने कहा कि उसे नहीं मालूम था कि दस्तावेज पाकिस्तान जा रहे हैं हालांकि, पुलिस को उसकी बातों पर यकीन नहीं शक यह भी है कि वह किसी गिरोह से जुड़ा हो पुलिस के मुताबिक उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाकर कार्रवाई की जाएगी साथ ही उसके परिवार और उसके बैंक अकाउंट की भी डिटेल खंगाली जा रही है उसके मोबाइल डाटा को रिकवर कर यह भी पता लगाया जा रहा है कि अभी तक उसने किस तरीके के और किस लेवल तक के गोपनीय दस्तावेज भेजे हैं.