लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में रविवार सुबह अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत बच्चन (Ranjeet Bachchan) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मिली जानकारी के अनुसार बच्चन मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे, तभी हजरतगंज इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हमलावरों की तलाश जारी है. हत्या के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
घटना सुबह करीब साढ़े 6 बजे की बताई जा रही है. रंजीत बच्चन अपने एक दोस्त के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी. वारदात में रंजीत बच्चन भी घायल बताए जा रहे हैं. सुबह-सवेरे हुई इस वारदात से इलाके में हड़कंप है.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: पत्नी के कटे सिर को लेकर थाने पहुंचा सिरफिरा शख्स, पुलिस के सामने गाने लगा राष्ट्रगान.
बता दें कि इससे पहले अक्टूबर महीने में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की उनके ही घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी. दूसरे हिंदूवादी नेता अब रंजीत बच्चन की हत्या से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की खुर्शेदबाद इलाके में 18 अक्टूबर को गला रेतकर हत्या कर दी थी. उत्तर प्रदेश की पुलिस ने गुजरात के साथ मिलकर हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया था.