Hijab Controversy: अब यूपी में गरमा सकता है हिजाब मुद्दा, अलीगढ़ के कॉलेज ने बिना यूनिफॉर्म के छात्रों के एंट्री पर लगाई बैन, प्रिंसिपल ने कहा- छात्रों को चेहरा ढककर परिसर में नहीं आने देंगे

कर्नाटक हिजाब विवाद (Hijab Controversy) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के बाद अब एक और बड़े कॉलेज तक पहुंच गया है. दरअसल अलीगढ़ (Aligarh) के ही धर्म समाज (डीएस) कॉलेज ने गुरुवार को एक नोटिस जारी कर निर्धारित यूनिफॉर्म के बिना छात्रों के प्रवेश पर रोक लगा दी.

धर्म समाज (डीएस) कॉलेज (Photo Credits: ANI)

लखनऊ: कर्नाटक हिजाब विवाद (Hijab Controversy) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के बाद अब एक और बड़े कॉलेज तक पहुंच गया है. दरअसल अलीगढ़ (Aligarh) के ही धर्म समाज (डीएस) कॉलेज ने गुरुवार को एक नोटिस जारी कर निर्धारित यूनिफॉर्म के बिना छात्रों के प्रवेश पर रोक लगा दी. अलीगढ़ में धर्म संसद का आयोजन अब अप्रैल के पहले सप्ताह में

नोटिस में कहा गया है "कॉलेज के सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे महाविद्यालय के निर्धारित पोशाक में आएं. यदि वे निर्धारित पोशाक में नहीं हैं तो महाविद्यालय प्रशासन उन्हें प्रवेश से वंचित करने के लिए बाध्य होगा. इसलिए इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए."

कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राज कुमार वर्मा ने कहा कि प्रशासन छात्रों को मुंह ढककर कैंपस में प्रवेश नहीं करने देगा. उन्होंने कहा, "हम छात्रों को ढके हुए चेहरों के साथ परिसर में प्रवेश नहीं करने देंगे. छात्रों को कॉलेज परिसर के अंदर भगवा स्टोल या हिजाब पहनने की अनुमति नहीं है."

बीते हफ्ते अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में छात्रों ने परिसर में विरोध मार्च का आह्वान किया था, लेकिन एक दिन बाद जिले में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अनुमति नहीं दी गई थी.

हिजाब विवाद कर्नाटक में इस साल जनवरी में शुरू हुआ जब राज्य के उडुपी जिले के गवर्नमेंट गर्ल्स पीयू कॉलेज की कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया कि उन्हें कक्षाओं में नहीं शामिल होने दिया जा रहा है. विरोध के दौरान, कुछ छात्रों ने दावा किया कि उन्हें हिजाब पहनने की वजह से कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जा रहा. हालांकि कर्नाटक हाईकोर्ट की तीन न्यायाधीशों की पीठ ने गुरुवार को लगातार पांचवें दिन हिजाब विवाद से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई की.

Share Now

\