ईरान से गुजरात के कांडला बंदरगार पहुंची 17 कंटेनर हेरोइन, फिर नशे के सौदागरों को लगी बड़ी चोट- पढ़ें पूरी खबर

गुजरात (Gujarat) के कांडला बंदरगाह (Kandla Port) के समीप राजस्व खुफिया निदेशालय ने कंटेनर में छिपा कर रखी गयी 205.6 किलोग्राम हेरोइन की खेप बरामद की जिसका मूल्य 1439 करोड़ रुपये आंका गया है . निदेशालय ने सोमवार को बताया कि व्यापक तलाशी अभियान के बाद इस सिलसिले में पंजाब से एक आयातक को गिरफ्तार किया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

Kandla Heroin Case: गुजरात (Gujarat) के कांडला बंदरगाह (Kandla Port) के समीप राजस्व खुफिया निदेशालय ने कंटेनर में छिपा कर रखी गयी 205.6 किलोग्राम हेरोइन (Heroin) की खेप बरामद की जिसका मूल्य 1439 करोड़ रुपये आंका गया है . निदेशालय ने सोमवार को बताया कि व्यापक तलाशी अभियान के बाद इस सिलसिले में पंजाब से एक आयातक को गिरफ्तार किया गया है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार पिछले साल सितंबर और अक्टूबर के बीच ईरान से यहां आये 17 कंटेनरों में से एक में हेरोइन की यह खेप बरामद की गयी. इससे पहले 21 अप्रैल को गुजरात आतंवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने घोषणा की थी कि दस्ते ने राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के साथ

चलाए गए एक संयुक्त अभियान में कच्छ जिले के कांडला बंदरगाह पर एक कंटेनर पर छापेमारी कर 200 किलो हेरोइन बरामद की थी जिसकी कीमत 1300 करोड़ रुपये आंकी गयी.

डीआरआई ने सोमवार को बयान जारी कर बताया कि डीआरआई ने गुजरात एटीएस के साथ मिल कर खेप की जांच की जिसे उत्तराखंड की एक कंपनी ने कांडला बंदरगाह पर आयात किया था .

बयान में कहा गया है कि ईरान के बंदर अब्बास बंदरगाह से यह खेप कांडला बंदरगाह पहुंची थी . इस खेप में 17 कंटेनरों का आयात किया गया था जिनमें 10,318 थैले थे जिनका कुल वजन 394 मिट्रिक टन था और कहा गया था कि इसमें ‘जिप्सम पाउडर’ है .

डीआरआई ने बताया, ‘‘अब तक 205.6 किलो हेरोइन बरामद की गयी है अवैध बाजार में इसकी कीमत 1,439 करोड़ रुपये आंकी गयी है . इस खेप की विस्तृत जांच की जा रही है .’’

आयात करने वाले के परिचय का खुलासा किये बिना डीआरआई ने बताया, ‘‘आयात करने वाला उत्तराखंड में अपने पते पर नहीं मिला . इसके बाद पूरे देश में उसकी तलाश शुरू की गयी है ताकि उसे पकड़ा जा सके .

डीआरआई देश भर में कई स्थानों पर उसका पता लगाने के लिये छापेमारी की . एजेंसी ने बताया कि अरोपी अपना ठिकाना लगातार बदल रहा था . डीआरआई ने बताया कि अंतत: उसे पंजाब के एक छोटे से गांव से मादक पदार्थ निरोध कानून के तहत पकड़ा गया . बयान में कहा गया है कि आयात करने वाले ने विरोध किया और भागने का प्रयास किया लेकिन उसे पकड़ लिया गया .

डीआरआई ने रविवार को अमृतसर की एक विशेष अदालत से उसे पेश कर उसकी ट्रांजिट रिमांड हासिल कर की और उसे सोमवार को कच्छ के भुज शहर में एक न्यायिक अदालत में पेश किया जाना था.

इस संबध में गुजरात के पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया ने कहा कि 17 कंटेनर पिछले साल सितंबर और अक्टूबर के बीच ईरान से कांडला बंदरगाह पहुंचे थे और तब से जांच के दायरे में थे.

भाटिया ने यहां एटीएस मुख्यालय में कहा, ‘‘हालांकि तब भी कंटेनरों की तलाशी ली गई थी, लेकिन अधिकारियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. बाद में, एटीएस को जानकारी मिली कि कंटेनर में प्रतिबंधित सामग्री है . इसके बाद डीआरआई ने फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से 205.6 किलोग्राम हेरोइन बरामद की.

पिछले साल सितंबर में गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर दो कंटेनरों से 21,000 करोड़ रुपये मूल्य की 2,988 किलोग्राम हेरोइन जब्त किए जाने के कुछ महीने बाद यह मामला सामने आया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Somnath Swabhiman Parv: 'शाश्वत दिव्यता का प्रतीक है सोमनाथ', पीएम मोदी ने गुजरात में 1000 साल के अटूट विश्वास को किया नमन

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को 10 रनों से हराया, धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट में किया आगाज; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स के सामने रखा 208 रनों का टारगेट, एशले गार्डनर और अनुष्का शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\