राजधानी में हुई झमाझम बारिश, दिल्ली वासियों को प्रदूषण से मिली राहत

देश की राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में आज शाम को भारी बारिश हुई. बारिश के उपरांत राजधानी में ठंड का प्रकोप और ज्यादा बढ़ गया है, लेकिन दिल्ली वासियों को इससे प्रदूषण से राहत मिली है. बता दें कि पिछले एक हफ्ते से दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता 'खतरनाक' स्तर पर चल रही थी.

दिल्ली में हुई बारिश (Photo Credits: ANI)

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के कुछ हिस्सों में आज शाम को भारी बारिश हुई. बारिश के उपरांत राजधानी में ठंड का प्रकोप और ज्यादा बढ़ गया है, लेकिन दिल्ली वासियों को इससे प्रदूषण से राहत मिली है. बता दें कि पिछले एक हफ्ते से दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता 'खतरनाक' स्तर पर चल रही थी. मौसम विभाग के अनुसार सूबे में आगे तेज हवा के साथ बारिश और ओले भी पड़ सकते हैं. जिससे आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है.

सुचना के अनुसार हरियाणा (Haryana) के रेवाड़ी (Rewari) जिले में भी बारिश हुई है. इस दौरान बिठवाना गांव में आसमानी बिजली गिरने से 13 साल की एक किशोरी की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, किशोरी खेत में अपने परिजन के पास जा रही थी. इसी दौरान आसमानी बिजली गिरने से उसकी मौत हुई.

यह भी पढ़ें- दिल्ली प्रदुषण को लेकर विशेषज्ञों ने किया खुलासा, राज्य से सटे NCR में सांस लेना फेफड़ों के लिए खतरनाक

बता दें कि राजधानी दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, वहीं आज यानि गुरुवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना जताई गई थी.

Share Now

\