Delhi Rains: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, उमस भरी गर्मी से राहत लेकिन सड़कें लबालब; IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) के कई हिस्सों में बुधवार की शाम जमकर बारिश हुई. बारिश के कारण तापमान में गिरावट के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. नोएडा और दिल्ली के कई हिस्सों में सड़कों पर जलजमाव के हालत भी देखने को मिले.
Delhi Rains: दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) के कई हिस्सों में बुधवार की शाम जमकर बारिश हुई. बारिश के कारण तापमान में गिरावट के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. नोएडा और दिल्ली के कई हिस्सों में सड़कों पर जलजमाव के हालत भी देखने को मिले. यही हालत नोएडा और ग्रेटर नोएडा के भी कई हिस्सों में देखने को मिले हैं. मौसम विभाग ने अगले 2 घंटे में दिल्ली-NCR में और अधिक बारिश का अर्लट जारी किया है.
मौसम विभाग ने जारी किया अर्लट
मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में अगले 2 घंटे में और अधिक बारिश की आशंका जताई है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में लोग गर्मी से परेशान थे. इस बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है. हालांकि जलजमाव से लोग फिर भी परेशान हैं. लोगों को काफी दिनों से झमाझम बारिश का इंतजार था.
संसद भवन परिसर का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें सड़क पर जलजमाव देखा जा सकता है.
ओल्ड राजेंद्र नगर में घुटनों तक भरा पानी
भारी बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे यातायात पर प्रतिकूल असर पड़ा. खराब मौसम के कारण दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से कम से कम दस उड़ानों को डायवर्ट किया गया.
जाम से बचने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है
बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, दिल्ली में 1 और 2 अगस्त को भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.