नई दिल्ली: आंधी-तूफ़ान की वजह से उत्तर प्रदेश में भी काफी नुकसान पहुंचा है. जानकारी के अनुसार सूबे में 45 लोगों की मौत हुई है. साथ ही सबसे बुरा हाल आगरा का है. जहां अबतक 36 लोगों की मौत हो गई है और 35 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
अचानक आए तूफान और बवंडर ने कई राज्यों में कहर बरपाया है. जानकारी के अनुसार कल शाम 4 घंटो के अंदर राजस्थान में करीब 21 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल होकर अस्पताल पहुंचे हैं. इसके साथ ही बारिश के चलते कल शाम को उत्तराखंड में यात्रियों को केदारनाथ और सोनप्रयाग में रोका गया.
बताते चले कि सिर्फ राजस्थान और आंध्र प्रदेश में आंधी, तूफान और आकाशीय बिजली से 30 से ज्यादा लोगों की मौत हों गयी है.
#WATCH: Dust storm lashes #Rajasthan's Alwar, 2 people have died in the area due to accidents because of the sudden weather change. pic.twitter.com/GKgRnZI15T
— ANI (@ANI) May 2, 2018
कल गुंटूर जिले में सबसे अधिक 6 लोगों की मौत हुई. उधर, बरसात और तूफान के चलते राजस्थान के भरतपुर में सात, धौलपुर में 5 और अलवर में तीन लोगों की मौत हो गई यानी सिर्फ राजस्थान में ही कम से कम 15 लोगों की मौत हुई, जबकि 50 लोग घायल हो गए. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग जख्मी हो गए.
Tree falls on the road near Siri Fort Auditorium after rain lashed the area, traffic affected. #Delhi pic.twitter.com/cX6LzUL2kn
— ANI (@ANI) May 2, 2018
केदारनाथ और रुद्रप्रयाग में कल दिन 3 बजे से बिजली नहीं है. हाईवे पर पेड़ गिरे हैं. बारिश के कारण जगह-जगह लैंडस्लाइड की भी खबर है.
Uttarakhand: Cloudburst hit Chamoli's Narayan Bagad village, no casualties reported; Heavy rain continues to lash Chamoli district pic.twitter.com/yinkCyNdmD
— ANI (@ANI) May 2, 2018
राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में आए तूफान और बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है.