नई दिल्ली: देश की राजधानी में रविवार सुबह से हो रही भारी बारिश से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश के कारण राजधानी के कई हिस्सों में पानी भर गया है. इस वजह से वाहन चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली, नोएडा और आस-पास के इलाकों में आज सुबह से बारिश हुई. बारिश और घने बादलों के कारण सुबह से ही आसमान में अंधेरा छाया हुआ है. बारिश की वजह से राजधानी दिल्ली में प्रगति मैदान, रिंग रोड, आरके पुरम, साउथ एवेन्यू, मोतीबाग, लुटियन जोन समेत कई इलाकों में पानी भरा है.
बता दें कि मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा है कि 3 सितंबर तक दिल्ली और उसके आस-पास के राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं बारिश से निपटने के लिए सरकारी महकमा तैयारियों में जुट चुका है.
#Visuals of water-logging from Delhi's South Avenue following heavy rains. pic.twitter.com/yCGgyiPFQH
— ANI (@ANI) September 2, 2018
Delhi: Visuals of water-logging from Shanti Path area. #DelhiRains pic.twitter.com/jqJqafcgdl
— ANI (@ANI) September 2, 2018
बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां पिछले 24 घंटे में हुई बारिश ने कहर बरपाया है. बारिश और आसमानी बिजली के कारण यूपी में 24 घंटों में अब तक 16 लोगों मौतें हो चुकी हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश के आसार जताए हैं.
16 people dead in Uttar Pradesh in the last 24 hours following heavy rain and lightning.
— ANI UP (@ANINewsUP) September 2, 2018
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के अलावा पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और उत्तरी राज्य उत्तराखंड के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है.