दिल्ली- NCR समेत उत्तर भारत में भारी बारिश, यूपी में बीते 24 घंटे में 16 लोगों की मौत
Photo Credit: ANI

नई दिल्ली: देश की राजधानी में रविवार सुबह से हो रही भारी बारिश से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश के कारण राजधानी के कई हिस्सों में पानी भर गया है. इस वजह से वाहन चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली, नोएडा और आस-पास के इलाकों में आज सुबह से बारिश हुई. बारिश और घने बादलों के कारण सुबह से ही आसमान में अंधेरा छाया हुआ है. बारिश की वजह से राजधानी दिल्ली में प्रगति मैदान, रिंग रोड, आरके पुरम, साउथ एवेन्यू, मोतीबाग, लुटियन जोन समेत कई इलाकों में पानी भरा है.

बता दें कि मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा है कि 3 सितंबर तक दिल्ली और उसके आस-पास के राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं बारिश से निपटने के लिए सरकारी महकमा  तैयारियों में जुट चुका है.

बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां पिछले 24 घंटे में हुई बारिश ने  कहर बरपाया है. बारिश और आसमानी बिजली के कारण यूपी में  24 घंटों में अब तक 16 लोगों मौतें हो चुकी हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश के आसार जताए हैं.

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के अलावा पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और उत्तरी राज्य उत्तराखंड के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है.