बिहार में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कों और रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, पटना समेत 15 जिलों में अलर्ट

बिहार के कई जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. राजधानी पटना (Patna) समेत दरभंगा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, बेतिया, औरंगाबाद, गया, जमुई समेत कई अन्य जिलों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 15 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है.

बिहार में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त (Photo Credits-ANI)

बिहार (Bihar) के कई जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. राजधानी पटना (Patna) समेत दरभंगा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, बेतिया, औरंगाबाद, गया, जमुई समेत कई अन्य जिलों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने पटना समेत 15 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुमान के मद्देनजर बिहार प्रशासन हाई अलर्ट पर है. आम लोगों को आपदा से निपटने के लिए तैयार और सतर्क रहने की हिदायत दी गई है. राजधानी पटना समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया है. भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, बेतिया, मधेपुरा आदि जिलों में सरकारी और निजी स्कूलों समेत आंगनबाड़ी केंद्रों को 28 सितंबर से 30 सितंबर तक बंद कर दिया गया है. साथ ही सभी अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है.

अधिकारियों के अनुसार मौसम विभाग ने तीन दिन भारी बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसलिए बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. जिन स्कूलों में परीक्षा चल रही है, उन्हें भी परीक्षा आगे बढ़ाने को कहा गया है. भरी बारिश से सड़कों का हाल बेहाल है तो वहीं रेल मार्ग में बुरी तरह प्रभावित है. रेलवे ट्रैक पर बारिश का पानी आ जाने के कारण गया पटना के बीच रेल यातायात भी बाधित है.

यह भी पढ़ें- राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों बारिश की संभावना, न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज.

पटना की सड़कों में जलभराव- 

आपदा प्रबंधन विभाग ने जल जमाव के चलते लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है. विभाग की ओर से कहा गया है कि जरुरत होने पर ही लोग घर से बाहर निकलें. लोगों की सुविधाओं के लिए आपदा प्रबंधन विभाग का कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला रहेगा. कंट्रोल रूम नंबर- 0612-2294204, 0612-2294205, 0612-2219810 हैं.

राज्य के 14 जिलों में 21 सेमी से अधिक और 19 जिलों में 12 से सात सेमी तक बारिश की आशंका है. बिहार में बारिश के साथ-साथ नेपाल से आने वाली नदियों से मुश्किलें बनी हुई हैं. उत्तर बिहार और कोसी-सीमांचल में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है. अलर्ट पर जिन जिलों को रखा गया है, उन सभी जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को भेज दिया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलाधिकारियों को कहा है कि पर्याप्त संख्या में नाव की व्यवस्था रखी जाए.

Share Now

\