द्रास में पारे में भारी गिरावट, जम्मू-कश्मीर में शीत लहर
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पारे में गिरावट जारी है. दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में शीतलहर के बीच द्रास में तापमान शून्य से 18.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
श्रीनगर, 15 दिसंबर: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) में पारे में गिरावट जारी है. दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में शीतलहर के बीच द्रास में तापमान शून्य से 18.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम कार्यालय ने अगले पांच से छह दिनों में रात के तापमान में और गिरावट आने का अनुमान जताया है. दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में मौसम शुष्क रहेगा और रात में आसमान साफ रहेगा.
घाटी और लद्दाख में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से नीचे चला गया, जबकि जम्मू संभाग में रात के तापमान में भी कमी आई. श्रीनगर (Srinagar) में शून्य से 3.2, पहलगाम (Pahalgam) में शून्य से 5.3 और गुलमर्ग (Gulmarg) में शून्य से 10.2 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज किया गया.
लद्दाख के लेह में शून्य से 10.7, कारगिल (Kargil) में शून्य से 13.8 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज हुआ. जम्मू में रात का न्यूनतम तापमान 3.1, कटरा में 6.5, बटोत में 0.1, बनिहाल (Banihaal) में शून्य से 2.2 और भदरवाह (Badarwaah) में शून्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
कठोर सर्दियों की 40 दिनों की लंबी अवधि 'चिल्लई कलां' 21 दिसंबर से शुरू होगी और 31 जनवरी को समाप्त होगी.