Prajwal Revanna Sex Video Row: विवादित वीडियो पर HD रेवन्ना की सफाई, कहा- 4 से 5 साल पुराना है क्लिप, मेरे खिलाफ हो रही साजिश

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल मामले में जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना ने अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मैं अच्छी तरह जानता हूं कि मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है. मैं उनमें से नहीं हूं जो डर जाऊंगा और भाग जाऊंगा.

Photo- ANI

Prajwal Revanna Sex Video Row: कर्नाटक सेक्स स्कैंडल मामले में जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना ने अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मैं अच्छी तरह जानता हूं कि मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है.  मैं उनमें से नहीं हूं जो डर जाऊंगा और भाग जाऊंगा. कांग्रेस द्वारा जारी किया गया कथित वीडियो क्लिप 4 से 5 साल पुराना है. प्रज्वल वैसे भी विदेश जाने वाला था. उसे नहीं पता था कि उसके खिलाफ FIR दर्ज होने वाली है.

एचडी रेवन्ना ने आगे कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में पिछले 40 सालों में हमने कई जांच का सामना किया है. अभी भी राज्य में उनकी सरकार  है.  उन्हें जांच करने दीजिए. JDS से खुद को निष्कासित किए जाने के सवाल पर एचडी रेवन्ना ने कहा कि यह फैसला मैंने पार्टी आलाकमान के ऊपर छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें: Prajwal Revanna Sex Video Row: एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना और बेटे एचडी रेवन्ना पर क्या आरोप हैं? जानें कर्नाटक के सेक्स स्कैंडल के बारे में सबकुछ

विवादित वीडियो पर HD रेवन्ना की सफाई

बता दें, देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के विधायक बेटे एचडी रेवन्ना (67) और सांसद पोते प्रज्वल रेवन्ना (33) के खिलाफ उनकी नौकरानी ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला का कहना है कि जॉइनिंग के 4 महीने बाद प्रज्वल उसे अपने कमरे पर बुलाता था. घर में मौजूद सभी महिला कर्मचारी उससे डरती थीं. पीड़िता का आरोप है कि जब HD रेवन्ना की पत्नी नहीं होती थी तो वो महिलाओं को स्टोर रूम में बुलाता था और उनके साथ यौन उत्पीड़न करता था. इसके अलावा प्रज्वल रेवन्ना ने पीड़िता की बेटी के साथ भी छेड़खानी करने की कोशिश की.

Share Now

\