Haryana Politics: मनोहर लाल को CM पद से हटाने के पीछे बीजेपी का मास्टर प्लान... भविष्य के लिए तैयार की पिच

बीजेपी ने अपने इस फैसले से एक बार फिर सभी को चौंका दिया है. पर ये बीजेपी की एक सोची समझी प्लानिंग है. हरियाणा में इसी साल विधानसभा चुनाव भी हैं. ऐसे में बीजेपी लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनावों को ध्यान में रखकर रणनीति बना रही है.

Manohar Lal | PTI

चंडीगढ़: हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के रास्ते अलग हो गए हैं. हरियाणा में लंबे समय से जिस घटनाक्रम के कयास लगाए जा रहे थे वह आज घटित हो ही गया. बड़ी सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने समूचे मंत्रिमंडल के साथ राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है. नायब सैनी (Nayab Saini) हरियाणा के नए सीएम होंगे. विधायक दल की मीटिंग में यह फैसला हुआ है. नायब सैनी के नाम पर विधायक दल की मीटिंग में सहमति बनी हैं. नायब सैनी कुरुक्षेत्र से सांसद और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष हैं. CAA Rules PDF Download Online: नागरिकता लेने के लिए क्या हैं नियम? मुस्लिमों को इस कानून से क्यों रखा गया है बाहर; पढ़े डिटेल्स.

बीजेपी ने अपने इस फैसले से एक बार फिर सभी को चौंका दिया है, पर ये बीजेपी की एक सोची समझी प्लानिंग है. हरियाणा में इसी साल विधानसभा चुनाव भी हैं. ऐसे में बीजेपी लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनावों को ध्यान में रखकर रणनीति बना रही है.

लोकसभा चुनाव लड़ेंगे मनोहर लाल?

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बीजेपी करनाल लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी घोषित कर सकती है. चर्चा है कि मनोहर लाल खट्टर को प्रदेश की राजनीति से निकालकर बीजेपी करनाल सीट के माध्यम से देश की राजनीति में एंट्री कराएगी. हरियाणा में लोकसभा की 10 सीट हैं और वर्तमान में सभी 10 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. बीजेपी इन 10 सीटों को फिर जीतने के लिए रणनीति बना रही है.

हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट बीजेपी का मजबूत गढ़ मानी जाती है. वर्तमान में संजय भाटिया यहां से सांसद हैं. साल 2014 के चुनाव की बात करें तो इसमें बीजेपी के अश्विनी कुमार चोपड़ा को जीत मिले थे. 2009 के चुनाव में करनाट सीट कांग्रेस के अरविंद कुमार शर्मा के पास थी.

बीजेपी-जेजेपी में कहां हुईं अनबन

लोकसभा चुनावों में बीजेपी और जननायक जनता पार्टी-जेजेपी के बीच सीटों बंटवारे को लेकर नहीं बनी. इस तरह पिछले साढ़े चार सालों से चली आ रही गठबंधन सरकार टूट गई. हरियाणा में नायब सैनी नए मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.

जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चोटाला बीजेपी से लोकसभा की दो सीट मांग रहे थे. इसी मु्द्दे पर दोनों दलों का गठबंधन टूट गया. जेजेपी ने भिवानी-महेंद्रगढ़ और हिसार लोकसभा सीट शामिल मांगी थी. लेकिन बीजेपी केवल एक सीट देने की बात कर रही थी.

विधानसभा चुनाव के लिए भी तैयारी

हरियाणा में इसी साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं. लोकसभा चुनाव के बाद अक्टूबर-नवंबर में यहां विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. माना यह भी जा रहा है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव करवा सकती है.

90 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 है. पिछले चुनाव में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था. 41 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. इसके बाद दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के समर्थन से सरकार बनी थी. इस गठबंधन के टूटने के बाद बीजेपी ने नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनाया है. इस कदम से बीजेपी राज्य में पंजाबी और बैकवर्ड वोट बैंक बनाना चाहती है.

Share Now

\