Haryana: हिसार सांसद बृजेंद्र सिंह ने भाजपा छोड़ी, खड़गे से मुलाकात के बाद कांग्रेस में शामिल

हरियाणा के हिसार से भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वह रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे.

Credit-Latestly.Com

नई दिल्ली, 10 मार्च : हरियाणा के हिसार से भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वह रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे. बताया जा रहा है कि उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली हैं.

हरियाणा की कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने बताया कि वरिष्ठ नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे और हिसार से भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह ने भगवा पार्टी को छोड़कर, "हम सबकी प्रेरणा स्त्रोत आदरणीया सोनिया गांधी, हमारे शीर्ष नेतृत्व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी एवं राहुल गांधी के विचारों में आस्था जताते हुए", आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. शैलजा ने कहा कि चौधरी बीरेंद्र सिंह के परिवार से पार्टी का रिश्ता पीढ़ियों का है. वह आज फिर से कांग्रेस में वापसी कर रहे हैं. यह भी पढ़ें : BJP फिर से जीतेगी और ‘सपा की गुंडागर्दी’ फिर से हारेगी: केशव प्रसाद मौर्य

सांसद ने पार्टी से इस्तीफा देने की जानकारी स्वयं सार्वजनिक की है. उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कहा कि वह राजनीतिक कारणों से भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं. हिसार के सांसद के रूप में अवसर देने के लिए उन्होंने पार्टी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया. भाजपा से इस्तीफा देने के कुछ देर बाद ही बृजेंद्र सिंह कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर पहुंच गए.

Share Now

\