महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर की डिग्री पर उठा सवाल, जा सकती DSP की नौकरी

पंजाब पुलिस ने यूनिवर्सिटी के विजिलेंस विभाग से हरमनप्रीत के डिग्री की गोपनीय जांच कराई थी. अगर डिग्री फर्जी साबित हो जाता है तो ऐसे में हरमनप्रीत को डीएसपी नौकरी जा सकती है

क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर

मोगा. अर्जुन पुरस्कार विजेता और भारतीय महिला टीम की स्‍टार क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर को बड़ा झटका लग सकता है. हरमनप्रीत फर्जी डिग्री के मामले में फंस गई हैं. मामला तब सामने आया जब पंजाब पुलिस ने यूनिवर्सिटी के विजिलेंस विभाग से हरमनप्रीत के डिग्री की गोपनीय जांच कराई थी. अगर डिग्री फर्जी साबित होती है तो ऐसे में हरमनप्रीत की एसपी नौकरी जा सकती है. इससे पहले हरमनप्रीत रेलवे में कार्यरत थी.

दरअसल देश के प्रत्येक राज्यों से हजारों मार्कशीट और डिग्रियां सीसीएसयू के विजिलेंस विभाग में हर महीने सत्यापन के लिए आती हैं. अभी डिग्रियों की जांच और रिकॉर्ड में देखकर की जाती है. जब यहां हरमनप्रीत की जांच के लिए पहुंची तो उसका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला. वहीं उनके पिता हरमंदर सिंह ने कहा कि उनके बेटी की डिग्री सही है. उन्होंने कहा कि उनकी बात बेटी से हुई और उसने इनकार किया है.

खबरों के मुताबिक अगर फर्जी डिग्री होने की पुष्टि हो जाती है तो हरमनप्रीत के खिलाफ पुलिस मामला भी दर्ज कर सकती है. बता दें कि हरमनप्रीत ने क्रिकेट के कई मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं उनके खेल और प्रतिभा को देखते हुए पंजाब की सरकार ने खेल कोटे से उन्हें डीएसपी बनाया था. उनका सम्मान खुद सीएम भी कर चुके हैं.

Share Now

\