प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव हार्दिक सतीशचंद्र शाह बनाए गए, 2010 बैच के हैं IAS
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) का निजी सचिव हार्दिक सतीशचंद्र शाह (Hardik Satishchandra Shah) को बनाया गया है. इससे पहले हार्दिक सतीशचंद्र शाह प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव थे. हार्दिक सतीशचंद्र शाह गुजरात से 2010 बैच के IAS हैं. डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग यानी कार्मिक विभाग ने इसे लेकर निर्देश जारी कर इस बात की जानकरी दी है. इससे पहलर हार्दिक सतीशचंद्र शाह कार्यालय में उप सचिव के पद पर नियुक्त थे. वहीं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के निजी सचिव भी रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) का निजी सचिव हार्दिक सतीशचंद्र शाह (Hardik Satishchandra Shah) को बनाया गया है. इससे पहले हार्दिक सतीशचंद्र शाह प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव थे. हार्दिक सतीशचंद्र शाह गुजरात से 2010 बैच के IAS हैं. डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग यानी कार्मिक विभाग ने इसे लेकर निर्देश जारी कर इस बात की जानकरी दी है. इससे पहलर हार्दिक सतीशचंद्र शाह कार्यालय में उप सचिव के पद पर नियुक्त थे. वहीं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के निजी सचिव भी रहे हैं.
बता दें कि पिछले साल 2019 के अगस्त महीने में प्रधानमंत्री कार्यालय में एक संयुक्त सचिव, तीन उप सचिवों और एक निदेशक समेत पांच अधिकारियों की नियुक्तियां की गईं थी. इससे पहले पी. के. सिन्हा को पीएमओ में विशेष दायित्व अधिकारी (OSD) नियुक्त किया गया था. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा ने पांच वर्षों से अधिक समय तक प्रधानमंत्री के अहम सहायक के तौर पर काम करने के बाद अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया था.
इसके अलावा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने आईएएस अधिकारी अरविंद श्रीवास्तव और हार्दिक सतीशचंद्र शाह को पीएमओ में क्रमश: संयुक्त सचिव और उप सचिव नियुक्त किया गया था. (भाषा इनपुट)