Hajj 2021 Guidelines: 2021 में हज पर जाने वाले हाजियों के लिए आवेदन प्रकिया शुरू, 10 दिसंबर हैं आखिरी तारीख

कोरोना महामारी के चलते इस साल सऊदी अरब हज यात्री हज करने नहीं गए थे. लेकिन साल 2021 में हज पर जाने को लेकर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी द्वारा कोरोना चुनौतियों के मद्देनजर बड़े बदलावों के साथ हज 2021 की घोषणा कर दी गई है.

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी(Photo Credits: PIB)

Haj 2021 Guidelines: कोरोना महामारी के चलते इस साल सऊदी अरब हज यात्री हज (Hajj) करने नहीं गए थे. लेकिन साल 2021 में हज पर जाने को लेकर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) द्वारा कोरोना चुनौतियों के मद्देनजर बड़े बदलावों के साथ हज 2021 की घोषणा कर दी गई है. जिसके लिए हज यात्री आज से ही हज पर जाने के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं. वहीं अंतिम आवेदन की तारीख 10 दिसंबर 2020 है. हज के लिए आवेदन, ऑनलाइन और मोबाइल एप्प के जरिये एवं ऑफलाइन माध्यम से किये जा सकेंगे.

नकवी ने कहा कि हज 2021 जून-जुलाई के महीने में होना है. संपूर्ण हज प्रक्रिया, सऊदी अरब की सरकार एवं भारत सरकार द्वारा कोरोना आपदा के मद्देनजर तय किये जाने वाले पात्रता मानदंड, आयु मानदंड, स्वास्थ्य परिस्थिति एवं अन्य जरुरी दिशानिर्देशों के अनुसार हो रही है. वहीं आगे नकवी ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए हज व्यवस्थाओं में बड़े पैमाने पर परिवर्तन किया गया है. इनमें भारत एवं सऊदी अरब में आवास, सऊदी अरब में हज यात्रियों के ठहरने की अवधि, यातायात, स्वास्थ्य एवं अन्य व्यवस्थाएं शामिल हैं. यह भी पढ़े: Hajj 2020: ‘मुस्लिम 3डी’ से करें पवित्र हज की वर्चुअल तीर्थयात्रा

उन्कहोंने कहा कि हज 2021 के सम्बन्ध में सऊदी अरब सरकार द्वारा जारी अन्य दिशानिर्देशों का भी पालन किया जायेगा. आयु मानदंडों में कोरोना के कहर को देखते हुए बदलाव हो सकता है. अंतर्राष्ट्रीय हवाई सफर प्रोटोकॉल के तहत हज पर जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को हज यात्रा से 72 घंटे पहले कोरोना टेस्ट करवाना जरुरी होगा. नेगेटिव परिणाम आने पर ही हज यात्रा पर जाने की अनुमति दी जाएगी. इसके साथ ही कोरोना पैंडेमिक पोजीशन और एयर इंडिया सहित विभिन्न एजेंसियों से प्राप्त फीडबैक के चलते इम्बार्केशन पॉइंट्स की संख्या जो पहले 21 थी वह हज 2021 के लिए 10 रहेगी.

वहीं हज 2021 के लिए 10 इम्बार्केशन पॉइंट्स निर्धारित किये गए हैं- अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और श्रीनगर हैं. जहां से हज यात्री सऊदी अरब के लिए यात्रा करेगें. केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नकवी ने कहा कि बिना "मेहरम" (पुरुष रिश्तेदार) के हज पर जाने वाली महिलाओं के हज 2020 के लिए किये गए आवेदन हज 2021 के लिए भी मान्य रहेंगे, इसके साथ नए आवेदन करने वाली महिलाओं को भी हज 2021 पर बिना लॉटरी के जाने की व्यवस्था की गई है.

 

 

Share Now

\