![दिल्ली के बुराड़ी जैसा अहमदाबाद में भी एक कांड, पूरे परिवार ने दी जान दिल्ली के बुराड़ी जैसा अहमदाबाद में भी एक कांड, पूरे परिवार ने दी जान](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/09/kavita-trivedi-380x214.jpg)
अहमदाबाद. दिल्ली के बुराड़ी कांड जैसा दिल दहला देने वाला एक और मामला गुजरात के अहमदाबाद शहर में से सामने आया है, जहां एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली. खुदकुशी करने वालों में महिला, पति और उनकी एक 16 साल की लड़की शामिल हैं. वहीं इस घटना के पीछे का कारण आर्थिक तंगी और तंत्र-मन्त्र से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बता दें कि कुणाल त्रिवेदी ने अपनी बेटी बेटी शिरीन त्रिवेदी और पत्नी कविता त्रिवेदी अपने फ्लैट में मृत पाए गए हैं. पूरा परिवार गुजरात के अहमदाबाद के नरोदा इलाके में स्थित अवनी फ्लैट्स में किराए पर रहता था. जब परिवार के लोगों ने लगातार फोन किया था और कुणाल के घर से को उत्तर नहीं मिला तो लोगों ने पुलिस को फोन किया.
जब पुलिस के साथ रिश्तेदार घर के अंदर गए तो पाया कुणाल फांसी से लटका था. जबकि उसकी पत्नी फर्श पर औ�="item" href="https://hindi.latestly.com" title="होम">होम