Vadodara Road Accident: गुजरात के वाघोडिया में दो ट्रकों की जोरदार टक्कर में 11 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख
गुजरात के वड़ोदरा में भीषण सड़क हादसा होने की खबर आ रही है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार दो ट्रकों की जोरदार टक्कर होने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है. जबकि इस घटना में 17 लोग घायल हुए है. मौके पर पुलिस और मेडिकल स्टाफ मौजूद है. सभी घायलों को अस्पताल भिजवा दिया गया है.
अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) के वड़ोदरा (Vadodara) में भीषण सड़क हादसा (Road Accident) होने की खबर आ रही है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार दो ट्रकों की जोरदार टक्कर होने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है. जबकि इस घटना में दर्जनभर से अधिक लोग घायल हुए है. मौके पर पुलिस और मेडिकल स्टाफ मौजूद है. सभी घायलों को अस्पताल भिजवा दिया गया है. सिद्धार्थनगर में भीषण सड़क हादसा, मुंडन के लिए जा रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक आज सुबह वड़ोदरा में वाघोडिया (Waghodia) क्रॉसिंग हाईवे पर दो ट्रकों में भिड़ंत हो गयी. यह टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही नौ लोगों ने दम तोड़ दिया. जबकि 17 लोग जख्मी हो गए. कुछ घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. इलाज के लिए घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक दुर्घटना के शिकार लोग सूरत (Surat) से पावागढ़ (Pavagadh) जा रहे थे. घायलों को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल (SSG Hospital) ले जाया गया. अभी तक हादसे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के मंडी में दर्दनाक सड़क हादसा, 7 मजदूरों की मौत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वडोदरा में हुई एक दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘वडोदरा में हुई दुर्घटना से दुखी हूं. मैं मन से उन सभी के साथ हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. प्रशासन दुर्घटना स्थल पर हरसंभव सहायता उपलब्ध करा रहा है.’
पंजाब में सोमवार रात संगरूर-सुनाम सड़क पर एक कार डीजल टैंकर से जा टकराई, जिसके बाद गाड़ी में आग गई. इस हादसे में एक डॉक्टर समेत पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यह भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि टैंकर से तेल बहने लगा, जिससे कार में आग लग गई. समय से कार का दरवाजा न खुल पाने के कारण कार में सवार लोगों की मौत हो गई. सभी मृतक एक शादी के रिसेप्शन को एटेंड करने के बाद मोगा शहर लौट रहे थे.