Complete Curfew in Ahmedabad: गुजरात के अहमदाबाद में 20 नवंबर रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक लगेगा कर्फ्यू, दूध और दवा की दुकानें खुली रहेंगी

गुजरात के अहमदाबाद में दिवाली के बाद कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने कल यानी 20 नवंबर से जनता कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. गुरुवार रात से लगने वाला यह नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा. इस दौरान सिर्फ अतिआवश्यक चीजों की दुकानों को छोड़कर बाकी सब बंद रहेगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- ANI )

Janta Curfew' in Ahmedabad: गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में दिवाली के बाद कोविड-19 (COVID-19) के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने कल यानी 20 नवंबर से जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) लगाने की घोषणा की है. गुरुवार रात से लगने वाला यह नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा. गुजरात सरकार ने आदेश के अनुसार 20 नवंबर की रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा. जो 23 नवंबर की सुबह 6 बजे तक अहमदाबाद में लागू रहेगा. राज्य सरकार ने कर्फ्यू का समय रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक का तय किया है. इस जनता कर्फ्यू के दौरान दूध और दवाइयां बेचने वाली दुकानें खुली रहेंगी.

बता दें कि कुछ दिनों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं जिसके कारण निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों के बेड तेजी से भर रहे हैं और शहर में अस्पतालों में केवल 400बेड़ ही खाली बचे हैं. उन्होंने बताया कि शहर में सरकारी अस्पतालों में करीब 2,600 बेड खाली हैं.

बात करें गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की तो यहां एक दिन में कोविड-19 के 1,281 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,91,642 हो गई है, जबकि 8 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,823 हो गई है. यह भी पढ़ें: COVID-19 Patients Celebrated Diwali in Vadodra: गुजरात के बड़ोदरा में कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ डॉक्टरों ने मनाई दीवाली, देखें VIDEO

देखें ट्वीट-

बताया जा रहा है कि राज्य में 1274 मरीजों के ठीक होने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण को मात देकर स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,75,362 हो गया है. इसके साथ ही ठीक होने की दर बढ़कर 91.50 फीसदी हो गई है. उधर, राज्य में अब तक 69,78,249 कोविड-19 के लिए सैंपल्स की जांच की जा चुकी है.

Share Now

\