गुजरात: 'जय श्रीराम' न बोलने पर 3 मुस्लिम युवकों की पिटाई, पुलिस ने कहा- ओवरटेकिंग का मामला
जय श्रीराम न बोलने पर गोधरा में 3 युवकों की पिटाई (Photo Credits: ANI)

गोधरा: देश के अलग-अलग हिस्सों में 'जय श्रीराम' (Jai Shri Ram) के नाम पर हो रही हिंसा के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. ताजा घटना गुजरात (Gujarat) के गोधरा (Godhra) से है, जहां जय श्रीराम बोलने से इंकार करने पर कथित रूप से 3 मुस्लिम युवकों (Muslim Youths)की पिटाई की गई है. गोधरा के रहने वाले तीनों पीड़ित मुस्लिम युवकों का कहना है कि वे शुक्रवार को बाइक से घूमने निकले थे, तभी 6 लोगों ने उन्हें बीच रास्ते में रोक दिया और जय श्रीराम बोलने के लिए कहा. जब उन तीनों से जय श्रीराम बोलने से इंकार कर दिया तो उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी.

इस घटना के बाद जख्मी हालत में तीनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित युवकों के परिजनों ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान पाया गया है कि दोनों गुटों के बीच बाइक को ओवरटेक करने को लेकर मारपीट हुई है और कोई समस्या नहीं है.

पुलिस ने कहा ओवरटेकिंग का मामला- 

दरअसल, तीनों पीड़ितो में से एक समीर नाम के युवक के पिता ने गोधरा ए डिविजन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके 17 साल के बेटे समीर और उसके दो दोस्तों सलमान जीतेली और सोहली भगत को कुछ लोगों ने इसलिए पीटा, क्योंकि उनके बेटे और उसके दोस्तों ने जय श्रीराम बोलने से इंकार कर दिया. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: 'जय श्रीराम' का नारा लगाने से इनकार करने पर शख्स की पिटाई, जांच में जुटी पुलिस

गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने अपनी प्राथमिक जांच के बाद जय श्रीराम न बोलने की वजह से पिटाई करने के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. पुलिस इसे बाइक रेस और ओवरटेकिंग का मामला बता रही है. हालांकि जय श्रीराम के नाम पर पिटाई का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले देश के विभिन्न इलाकों से इस जय श्रीराम के नाम पर हिंसा के कई मामले सामने आ चुके हैं.