पूर्व BJP विधायक जयंतीलाल भानुशाली को सीने और आंख में मारी गोली, हुई मौत

गुजरात बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष और कच्छ के पूर्व विधायक जयंतीलाल भानुशाली की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जयंती भानुशाली की चलती ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पिछले साल एक युवती के साथ बलात्कार का आरोप लगने के बाद भानुशाली ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था.

जयंती भानुशाली (Photo Credit: Twitter)

अहमदाबाद: गुजरात बीजेपी (BJP) के पूर्व उपाध्यक्ष और कच्छ के पूर्व विधायक जयंतीलाल भानुशाली (Jayantilal Bhanushali) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. भानुशाली को चलती ट्रेन में देर रात करीब डेढ़ बजे गोली मारी गई. पिछले साल एक युवती के साथ बलात्कार का आरोप लगने के बाद भानुशाली ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था.

जानकारी के मुताबिक भानुशाली सयाजी नगरी ट्रेन से भुज से अहमदाबाद जा रहे थे. इस बीच मालिया के पास बदमाशों ने एसी कोच में घुसकर भानुशाली पर फायरिंग की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भानुशाली को दो गोलियां लगी जिनमें से एक सीने में और दूसरी उनकी आंख में लगी है. जिसके उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़े- गुजरात: रेप केस के बाद BJP नेता का अश्लील सेक्स वीडियो वायरल

जयंतीलाल भानुशाली पर पिछले साल सूरत की एक 21 साल की युवती ने बलात्कार का आरोप लगाया गया था. युवती के मुताबिक बीजेपी नेता ने फैशन डिजायनिंग के एक कोर्स में दाखिला दिलवाने के नाम पर उसके साथ कई बार रेप किया. इसके अलावा लड़की ने अपने परिवार और खुद की जान को खतरा बताते हुए पुलिस सुरक्षा की भी मांग की थी.

हालांकि, मामला दर्ज होने के बाद युवती ने गुजरात हाईकोर्ट में केस को खत्म करने की मांग की. युवती ने कहा था कि वह इस मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं चाहती हैं और दोनों के बीच समझौता हो गया है.

आरोपों के मुताबिक युवती के साथ नवंबर 2017 में पहली बार रेप किया गया. भानुशाली ने उसे अपने सर्टिफिकेट्स के साथ अहमदाबाद बुलाया और बाद में कार में बैठाकर गांधीनगर के रास्ते में कथित रूप से एक खेत में बलात्कार किया. शिकायतकर्ता ने कहा इस दौरान एक शख्स इस पूरी वारदात का विडियो भी बना रहा था. जो कि केस दर्ज होने के बाद इंटरनेट पर वायरल हो गया था.

Share Now

\