पहली तिमाही में शून्य से नीचे आ सकती है वृद्धि दर: पूर्व गवर्नर सी रंगराजन

रंगराजन ने कहा कि पहली तिमाही में हालांकि वृद्धि दर नकारात्मक रह सकती है, लेकिन यदि बाद में तीन तिमाहियों में स्थिति सुधरती है तो वृद्धि दर 3.5 प्रतिशत के आसपास रह सकती है।

जीडीपी | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

हैदराबाद: भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर सी रंगराजन का मानना है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर नकारात्मक रह सकती है यानी शून्य से नीचे आ सकती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित लॉकडाउन-दो में प्रवासी मजदूरी और दिहाड़ी श्रमिकों के मुद्दों के लिए भी कोई योजना लाई जानी चाहिए थी.

रंगराजन ने कहा कि पहली तिमाही में हालांकि वृद्धि दर नकारात्मक रह सकती है, लेकिन यदि बाद में तीन तिमाहियों में स्थिति सुधरती है तो वृद्धि दर 3.5 प्रतिशत के आसपास रह सकती है. उन्होंने कहा, ‘‘सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बंद का सबसे बुरा असर समाज के कमजोर वर्ग पर पड़ रहा है.’’

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार को घेरने के लिए विपक्ष का नया प्लान, संसद से सड़क तक संघर्ष का ऐलान

रंगराजन ने कहा कि कारखाने बंद होने की वजह से प्रवासी श्रमिकों सहित दिहाड़ी मजदूरी सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं.’’ उन्होंने कहा कि यदि बंद बेहद जरूरी था तो मेरा मानना है कि ऐसे लोगों के लिए कुछ किया जाना चाहिए था, जिनका रोजगार छिन चुका है.

रंगराजन ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि ऐसे में इस घोषणा के साथ यह भी घोषणा होनी चाहिए थी कि इन लोगों का कैसे ध्यान रखा जाएगा. प्रधानमंत्री के भाषण या कहीं और हमें इन लोगों के लिए उपाय दिखने चाहिए थे.

Share Now

\