Gorakhpur Shocker: गोरखपुर में एक साथ तीन लोगों की हत्या, सनकी पोते ने दादा, दादी  और उनके भाई को फावड़े से काटकर ली जान (Watch Video)
Representative Image | X

Gorakhpur Shocker:  यूपी के गोरखपुर से एक साथ तीन लोगों की हत्या अका सनसनी मामला सने आया है. इस अंजाम किसी और ने नहीं हल्की सनकी पोते ने दिया हैं. वह घर में रखें फावड़े से दादा- दादी और उनके भाई की काटकर हत्या कर दी. सनकी आरोपी ने एक मवेशी को भी फावड़े से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया हैं.

आज सुबह तड़के की घटना

यह घटना गोरखपुर के झंगहा थानाक्षेत्र के मोतीराम अड्डा कुईरान टोला में 28 फरवरी को सुबह तड़के घटित हुई. आरोपी पोता रामदयाल मौर्य ने अपने दादा कुबेर मौर्य (70 वर्ष), साधु मौर्य (75 वर्ष) और दादी द्रौपदी देवी (70)  को फावड़े से काटकर निर्मम हत्या कर दिया. मामले में  ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिलते ही उन्‍होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस,  फोरेंसिक टीम और डॉग स्‍क्‍वॉड के साथ पहुंची और जांच पड़ताल के बाद तीनों शव को बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है . यह भी पढ़े: Bengluru: बेटे को थी मोबाइल की लत, पिता ने छीना फोन तो 13 वर्षीय किशोर ने की आत्महत्या

गोरखपुर में तीन लोगों की हत्या

आरोपी मानसिक रूप से बीमार

पुलिस के मुताबिक आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है और उसने वारदात को किस वजह से अंजाम दिया है, इसके बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से मामले में पूछताछ करने में जुटी हुई हैं

फावड़ा बरामद

मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जिस फावड़े से उसनें हमका कर तीनों की जान ली हैं. पुलिस उस फावड़े को बरामद कर लिया है.

आरोपी का नाम रामदयाल मौर्य

मौके पर पहुंचे एसपी नार्थ जितेन्‍द्र कुमार श्रीवास्‍तव ने बताया कि आरोपी पोते रामदयाल मौर्य को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. यही वजह है कि उसने फावड़े से तीनों की हत्‍या करने के बाद एक मवेशी को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया है.  एसपी श्रीवास्‍तव ने यह भी कहा कि हत्या की असली वजह क्या हैं. अधिकारिक जानकारी जांच के बाद दी जायेगी.