20 किलो का सोना पहनकर कांवड़ यात्रा पर निकले गोल्डन बाबा
गोल्डन बाबा ( Photo Credit: ANI )

नई दिल्ली. सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है. हर भक्त अपने आराध्य महादेव को खुश करने के उनकी पूजा अर्चना में जुट गया है. तो वहीं गोल्डन बाबा भी एक बार फिर कांवड़ लेकर हरिद्वार से रवाना हुए हैं. गोल्डन बाबा अपने गोल्ड के कारण हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. गोल्डन बाबा जूना अखाड़े के महंत हैं इस बार उनके पास 20 किलो सोना है. जिसे पहनकर वो रवाना हो रहे हैं. उनके शरीर पर सजे सोने के आभूषण आप देख सकते हैं.

इस बार उत्तराखंड के हरिद्वार से गोल्डन बाबा अपनी कांवड़ यात्रा शुरू कर रहे हैं. इस बार गोल्डन बाबा के कांवड़ यात्रा को 25 साल पूरे हो रहे हैं. इसलिए वे सिल्वर जुबली मना रहे हैं. इस बार गोल्डन बाबा के साथ 25 पुलिस के जवान भी हैं जो उनकी सुरक्षा करेंगे. बता दें कि बाबा अलग-अलग शहरों में ठहरते हैं. वहीं बड़ी संख्या में लोग उनका दर्शन करने के लिए कतार नजर आते हैं.

गोल्डन बाबा गोल्डन पुरी महाराज के नाम से भी जाने जाते हैं. बाबा बनने से पहले गोल्डन बाबा एक व्यपारी थे और उनका नाम उन्हें सुधीर कुमार माकड़ है. बता दें कि कांवड़ लेकर भगवान परशुराम ने अपने आराध्य देव शिव के नियमित पूजन की शुरुवात की थी. उसके बाद से आज तक गंगाजल से पूजन कर कांवड़ परंपरा आज भी देशभर में काफी प्रचलित है.