मध्य प्रदेश के राम जानकी मंदिर से 50 किलो सोने का कलश चोरी, कीमत सुन दंग रह जाएंगे

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के ऐतिहासिक राजमहल किले में स्थित राम जानकी मंदिर के ऊपरी हिस्से पर लगा था. यह मंदिर खनियाधाना के राज परिवार से जुड़े कौशलेंद्र प्रताप सिह के ही महल परिसर में स्थित है

राम जानकी मंदिर ( फाइल फोटो )

शिवपुरी. अगर इंसान कोई गुनाह करता है तो भगवान के मंदिर में जाकर माफी मांगता है. लेकिन अब भगवान के मंदिर को भी चोर नहीं छोड़ रहे हैं. मध्य प्रदेश में चोरो के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, यहां चोरो ने भगवान के मंदिर को भी नहीं बक्श रहे हैं. एक ऐसा ही चौकाने वाल मामला शिवपुरी जिले के ऐतिहासिक राजमहल किले में स्थित राम जानकी मंदिर से सामने आया है. जहां राम जानकी मंदिर के ऊपरी हिस्से पर लगा सोने का कलश चोरी हो गया.

बता दें कि ऐतिहासिक राजमहल किले में स्थित राम जानकी मंदिर के ऊपरी हिस्से पर लगा सोने यह कलश लगभग 50 किलो वजनी था. जिसकी कीमत तकरीबन 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है. वहीं इस चोरी की घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है. वहीं पुलिस ने मामाल दर्ज कर लिया है और तलाश में जुट गई है. लेकिन इस चोरी की घटना को देखने के बाद साफ लगता है कि इस इलाके में चोरों को पुलिस का जरा भी डर नहीं था. शायद यही कारण है कि इतने उंचाई पर लगे कलश को चुरा ले गए.

300 साल पहले लगाया था कलश

बता दें कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के ऐतिहासिक राजमहल किले में स्थित राम जानकी मंदिर के ऊपरी हिस्से पर लगा था. यह मंदिर खनियाधाना के राज परिवार से जुड़े कौशलेंद्र प्रताप सिह के ही महल परिसर में स्थित है. इस मंदिर में जो कलश स्थापित किया गया था, वह प्राचीन ओरछा मंदिर के रामराजा मंदिर के साथ ही स्थापित किया गया था. मंदिर पर इस कलश की स्थापना यहां के राज परिवार द्वारा करीब 300 वर्ष पूर्व कराई गई थी.

Share Now

\