बलात्कार के मामले में पुलिस के सामने पेश हुए दाती महाराज, दिल्ली पुलिस ने पूछे 90 सवाल
महिला का आरोप है कि दाती महाराज के दो आश्रमों में उनके साथ बलात्कार किया गया और उसने अपनी शिकायत में दाती महाराज के दो पुरूष अनुयायियों के भी नाम लिए.
नई दिल्ली: दुष्कर्म मामले में आरोपी दाती महाराज मंगलवार को पुलिस के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए. पुलिस ने बताया कि दाती महाराज को नोटिस भेजकर बुधवार तक जांच में शामिल होने के लिए कहा गया था. जानकारी के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने उससे पांच घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान उससे दुष्कर्म से जुड़े 90 सवाल पूछे गए. कुछ सवालों का जवाब तो उसने बेबाकी से दिया लेकिन कुछ को टाल दिया. अब पुलिस घटनाक्रम का दाती महाराज से मिले जवाब से मिलान करेगी. ज्ञात हो कि शनिवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम सबूत जुटाने के लिए राजस्थान के पाली में स्थित दाती महाराज के आश्रम गई थी. कथित बलात्कार की घटना राजस्थान और दिल्ली के आश्रमों में हुई.
गौरतलब है कि महिला ने पिछले रविवार को दक्षिण दिल्ली के फतेहपुर बेरी पुलिस थाने में दाती महाराज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. बाद में मामला अपराध शाखा को सौंप दिया गया. दाती महाराज मंगलवार को पुलिस पूछताछ में शामिल होने पहुंच गया. वह करीब तीन बजे चाणक्यपुरी स्थित अपराध शाखा के इंटर स्टेट सेल कार्यालय में पहुंचा. इस मौके पर उसके साथ एक वकील और एक अन्य शख्स भी था.
महिला का आरोप है कि दाती महाराज के दो आश्रमों में उनके साथ बलात्कार किया गया और उसने अपनी शिकायत में दाती महाराज के दो पुरूष अनुयायियों के भी नाम लिए.
इस बीच मामले में कई सनसनखेज तथ्य भी सामने आए हैं. 25 वर्षीय पीड़ित युवती के साथ न केवल शनिधाम मंदिर के संस्थापक दाती महाराज ने दुष्कर्म किया, बल्कि उसके तीन सौतेले भाई भी पीड़िता को हवस का शिकार बनाते रहे. युवती इन्हें दाती के खास शिष्य समझती थी, मगर क्राइम ब्रांच की जांच में यह जानकारी सामने आने के बाद सच का पता चला है.