लेस्बियन बेटी ने किया मां का कत्ल, सामने आई यह चौकाने वाली वजह
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

लखनऊ: समलैंगिक संबंध अपराध नहीं  है सुप्रीम कोर्ट द्वारा आए फैसले को एक हफ्ते भी नही हुए कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद  में एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसे सुनकर आप कुछ समय के लिए हैरान हो जाऐंगे. घटना कुछ इस तरह है  गाज़ियाबाद में रहने वाली रहने वाली पुष्पा की बेटी रश्मि और उसकी टीचर निशा के बीच समलैंगिक संबंध था. इस बात का पता उसकी मां को लगने के बाद मां ने जब इसका विरोध करना शुरु किया तो उसने अपनी लेस्बियन सहेली के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार घटना कुछ महीने पहले की है. रश्मि और निशा दोनों बीच समलैंगिक संबंध है. इसकी खबर किसी तरह उसकी मां पुष्पा को लगने के बाद वह इसका विरोध करने लगी. जो रश्मि  नागवार लगने लगा. क्योंकि उसकी मां आए दिन उसे इस बात की धमकी देती थी कि तुम यदि उससे दूर नहीं हुई तो इस बात को पूरे परिवार वालों को वह बता देंगी. जिसके बाद वह अपना मुंह किसी दो दिखा नही पाएगी. ये भी पढ़े: Section 377: समलैंगिक संबंध अपराध नहीं- सुप्रीम कोर्ट

इन सब बातों लेकर रश्मि काफी परेशान रहती थी. एक दिन रश्मि और उसकी टीचर निशा दोनों ने मिलकर  पुष्पा को खत्म करने को लेकर प्लान बना. प्लान के मुताबिक जब उसके पिता घर से बाहर गए हुए थे. घर में अकेली होने पर उसने  निशा को  भी घर बुला लिया. जिसके बाद घर में रखा एक लोहे के राड से  पीछे से पुष्पा के  सर पर हमला कर दिया. जिसके बाद उसकी मां की मौत हो गई. इसकी खबर दूसरे लोगों को ना लग गए  दोनों वहां से फरार हो गई. ये भी पढ़े: Exclusive: देश में समलैंगिक लोग डरकर रहते थे, SC का ये फैसला सराहनीय है: बॉबी डार्लिंग

इस घटना के बाद रश्मि के पिता ने उसके खिलाफ स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया. पुलिस पुष्पा के हत्या को लेकर मामल दर्ज कर दोनों लोगों की तलाश शुरु किया. घटना के करीब 20 दिन बाद दोनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करने में कामयाबी मिली.