गडकरी ने दी किसानों को सलाह, मार्केटिंग के लिए खुद बनाएं अपनी कंपनियां

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को किसानों का आह्वान किया कि वे कृषि उत्पादों के विपणन और निर्यात के लिए अपनी खुद की कंपनियां बनाएं और सरकार पर निर्भर न रहें।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Photo Credits: ANI)

नागपुर, 10 सितंबर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को किसानों का आह्वान किया कि वे कृषि उत्पादों के विपणन और निर्यात के लिए अपनी खुद की कंपनियां बनाएं और सरकार पर निर्भर न रहें.

गडकरी ने कहा कि सरकार वहां कदम रख सकती है, जहां वे (किसान) किसी समस्या का समाधान नहीं ढूंढ सकते. यह भी पढ़ें: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने हिसार के राखीगढ़ी में बनाए जा रहे संग्रहालय का किया दौरा

वह अपने एग्रोविजन फाउंडेशन और सरकारी निकाय ‘कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण’ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक संपर्क कार्यक्रम में बोल रहे थे.

भाजपा नेता ने कहा कि 50 से 100 किसानों को कृषक उपज कंपनी बनाने के लिए एक साथ आना चाहिए, ताकि वे अपने उत्पाद को खुले बाजार में बेच सकें. उन्होंने कहा कि ऐसे समूह अपना खुद का कोल्ड स्टोरेज भी बना सकते हैं.

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा, ‘‘मैंने (एक किसान के रूप में) अपनी उपज के लिए एक बाजार ढूंढा, आपको भी अपनी उपज के लिए एक बाजार खुद ही ढूंढना चाहिए. मैं आपको एक बात कहना चाहता हूं, सरकार पर निर्भर न रहें।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘आप अपने स्वयं के सामाजिक-आर्थिक जीवन के निर्माता हैं.’’

गडकरी ने नासिक के किसान विलास शिंदे का भी उदाहरण दिया, जिन्होंने बिना किसी सरकारी सब्सिडी या सहायता के सैकड़ों करोड़ रुपये का कारोबार खड़ा किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जहां किसान अपने दम पर किसी समस्या का समाधान नहीं कर सकते, वहां सरकार कदम उठा सकती है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\