Shocking: 4 साल की मासूम के साथ पढ़ने वाले LKG के बच्चे ने किया छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज
पीड़ित पिता के मुताबिक उनकी बेटी एलकेजी (LKG) कक्षा में पढ़ती है. नौ फरवरी की रात अचानक उनकी बेटी को दर्द हुआ, जिसके चलते वह रोने लगी. जब उनकी पत्नी ने देखा तो मासूम के शरीर के नाजुक हिस्सों में चोट के निशान थे.
रेवाड़ी: हरियाणा (Haryana) के रेवाणी (Rewari) में 4 साल की मासूम के साथ छेड़छात्र (Four Year Old Girl Molested) का मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने निजी स्कूल (School) के छात्र पर उनकी चार वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ (Molestation) का आरोप लगाया है. सेक्टर-छह थाना पुलिस (Police) ने मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. दिल्ली में शर्मसार हुई इंसानियत, 87 साल की बुजुर्ग महिला से रेप, केस दर्ज
पीड़ित पिता के मुताबिक उनकी बेटी एलकेजी (LKG) कक्षा में पढ़ती है. नौ फरवरी की रात अचानक उनकी बेटी को दर्द हुआ, जिसके चलते वह रोने लगी. जब उनकी पत्नी ने देखा तो मासूम के शरीर के नाजुक हिस्सों में चोट के निशान थे. मां ने बच्ची से पूछा तो उसने बताया कि उसके साथ कक्षा में पढ़ने वाले एक लड़के ने दरवाजा बंद कर उसके साथ छेड़छाड़ की थी.
आरोपी बच्चे ने घटना की जानकरी किसी को देने पर बच्ची को जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़ित पिता अपनी मासूम बेटी को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचा, जहां डॉक्टर ने पुलिस और स्कूल को घटना की जानकारी देने की सलाह दी.
पीड़ित पिता का कहना है कि बेटी के साथ छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का काम कोई छोटा बच्चा नहीं कर सकता है. इस वारदात में कोई और भी शामिल है. जब उन्होंने स्कूल प्रशासन से CCTV फुटेज मांगी तो स्कूल ने पहले कहा कि कैमरा खराब है. बाद में जब टेकनीशियन ने कैमरे की की तो वारदात वाले दिन की वीडियो फुटेज गायब थी. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
Tags
संबंधित खबरें
बिजनौर में दलित नाबालिग लड़की ने छेड़छाड़ से आहत होकर तेजाब पिया
Minor Girl Molested: मुंबई के केईएम अस्पताल में अजनबी ने नाबालिग लड़की से की छेड़छाड़, जांच शुरू
अधेड़ प्रिंसिपल ने छात्रा के साथ की छेड़छाड़ और गंदी बात, अध्यापकों ने किया पुलिस के हवाले
Tech Layoffs 2024: इस साल 539 कंपनियों ने 1,50,034 कर्मचारियों की छंटनी की, इनमें Amazon, Tesla, Microsoft, Google, Meta और TikTok शामिल; जानें 2025 में क्या होगा?
\